राजनांदगांव

खुज्जी विधायक पर कार्रवाई के लिए ब्लॉक अध्यक्षों ने बनाया दबाव
24-Jan-2024 1:39 PM
खुज्जी विधायक पर कार्रवाई के लिए ब्लॉक अध्यक्षों ने बनाया दबाव

छुरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन से गाली-गलौज करने का मामला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजनांदगांव जिले के आधा दर्जन ब्लॉक अध्यक्ष एकजुट हो गए हैं। पिछले दिनों विधायक साहू ने छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन के साथ खुलकर गाली-गलौज करते धमकी दी। इस मामले को लेकर साहू के विरूद्ध संगठनात्मक कार्रवाई करने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष लामबंद हो गए हैं। 

बीते 22 जनवरी को ब्लॉक अध्यक्ष जैन ने अन्य साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं उन्होंने विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की। बताया जा रहा है कि बैज से मिलने के बाद महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा से भी कार्रवाई की मांग की है। साहू के इस रवैये से सभी ब्लॉक अध्यक्ष आहत हैं। जैन के साथ कुमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान, डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू, मुढीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू समेत कुल 7 ब्लॉक अध्यक्षों ने विधायक की कार्यप्रााली की शिकायत की है। 

इस मामले को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और दिल्ली के वरिष्ठ सांगठनिक नेताओं को भी पत्र के जरिये घटनाक्रम से अवगत कराया गया है। इस संबंध में खुज्जी विधायक साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि उन्हें शिकायत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। आगे वह इस पर जानकरी लेंगे। साहू के बर्ताव पर ब्लॉक अध्यक्ष कड़ी कार्रवाई करने के लिए  पूरा जोर लगा रहे हैं। छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष जैन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news