राजनांदगांव

भारतमाला प्रोजेक्ट और मोखला में अतिक्रमण के मामले को लेकर कलेक्टर से मिले गिरीश
24-Jan-2024 3:55 PM
भारतमाला प्रोजेक्ट और मोखला में अतिक्रमण के मामले को लेकर कलेक्टर से मिले गिरीश

मोखला के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने बुधवार को देवादा क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट  की खामियों और मोखला में अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात करते लंबी चर्चा की। 

देवांगन का कहना है कि देवादा और आसपास के क्षेत्रों में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण में कुछ कमियां है। जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने मोखला में केदार साहू और खेमचंद साहू नामक व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने पर फौरन कार्रवाई करने की भी मांग की है।

ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए देवांगन ने ठोस कार्रवाई की मांग की है। एक ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि 25 अगस्त 2023 को अवैध निर्माण को रोकने न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था। निर्माण कार्य कुछ दिन रूका रहा। चुनाव के बाद से अतिक्रमणकारी ने अदालत और प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर अवैध निर्माण फिर से शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है। इधर कांग्रेस नेता देवांगन ने भी प्रशासन से फौरन उक्त मांगों पर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, मेहुल मारू, विनय झा, विरेन्द्र चौहान समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news