राजनांदगांव

अयोध्या पर विवादित टिप्पणी के विरोध में थाना पहुंचा हिन्दू परिषद
24-Jan-2024 3:57 PM
अयोध्या पर विवादित टिप्पणी के विरोध में थाना पहुंचा हिन्दू परिषद

 खैरागढ़ में दो गिरफ्तार व एक फरार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह भरे माहौल के बीच एक वर्ग विशेष द्वारा इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। 


एक ज्ञापन सौंपकर विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने उचित कार्रवाई करने व ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत के बाद टिप्पणी करने वालों की पहचान के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक युवती की भी पुलिस को तलाश है।  

एक जानकारी के अनुसार जिस दिन अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोग उत्साहित होकर भक्तिभाव में डूबे हुए थे, उसी दिन देर रात को दो युवकों और एक युवती द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बाबरी मजिस्द का ढांचे की तस्वीर लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो गया। हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सीधे थाना जाकर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। 

विहिप के आवेदन पर धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज करते दो युवक चमन खान और चिंटू खान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक युवती की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। इस संबंध में खैरागढ़ एएसपी नेहा पांडे ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news