राजनांदगांव

2888 बोरा व 18 कट्टा अवैध धान जब्त
25-Jan-2024 2:52 PM
2888 बोरा व 18 कट्टा  अवैध धान जब्त

 अवैध धान विक्रय और परिवहन पर की जा रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान विक्रय एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम अरूण वर्मा एवं तहसीलदार मनीष वर्मा द्वारा अवैध धान विक्रय एवं परिवहन पर छापामार कार्रवाई की गई। एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि मंडी परिसर में विचारपुर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी समिति से आया ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 08 एटी 2711 रास्ता भटक गया था। जिसमें 1 हजार बोरा धान जब्त किया गया था, लेकिन शासकीय धान की सूचना मिलने पर उसे संबंधित संग्रहण केन्द्र भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि कोचिये द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 08 एएक्स 3703 में 18 कट्टा धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसके चालक द्वारा दस्तावेज पेश नहीं किए जाने के कारण उक्त धान सहित वाहन जब्त करने की कार्रवाई की गई। धान खरीदी मंडी परिसर में आकस्मिक दबिश दी गई, जहां 2888 बोरे धान जिसमें समिति का नाम उल्लेखित था एवं धान भरा था। जब्त करने की कार्रवाई की गई। आगे जांच की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अवैध रूप से धान खरीदी एवं बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोचिये एवं बिचौलियों द्वारा अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री को रोकने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news