राजनांदगांव

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य आयोजन हुए
25-Jan-2024 2:54 PM
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर  भव्य आयोजन हुए

लालबाग बना आकर्षण का केंद्र

राजनांदगांव, 25 जनवरी।  प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पूरे देश में लोगों में खुशी का माहौल थाए परंतु संस्कारधानी राजनांदगांव में इसका अलग ही नजारा देखने को मिला । राजनांदगांव में विशेष नजारा पूज्य सिंधी पंचायत के आयोजन में देखने को मिलाए जन्हा समाज के सभी युवा अपनी पूरी लगन और शक्ति के साथ आयोजन से जुड़े रहे।

लालबाग में एक लाख से अधिक दीपो के माध्यम से पूरी कॉलोनी को सजाया गया था, साथ ही जगह पर भगवान श्री राम की रंगोली के माध्यम से चित्र भी बनाए गए थे। सभी 500 से अधिक घरों को झालर के माध्यम से रोशन किया गया था।

    समाज के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी ने बताया की प्रभु श्री राम हमारे आराध्य देवता हैएहमारे समाज के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के कारण ही पूरे देश में प्रभु श्री राम जी के पछ में माहौल बनना शुरू हुआएजिसका हमें गर्व है। आज जो विशेष उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ हैएआज की खुशी अकल्पनीय हैए हम भाग्यशाली है कि यह दिन देखने के लिए हम जीवित है। उन्होंने बताया की समाज की सभी महिलाओं ने दीपक जलाने में सहयोग दिया। प्रभु श्री राम जी की प्रभात फेरी में अपने जीवनकाल में पहली बार इतने युवाओं को देख कर अब लगने लगा है की हमारा भारत बदल रहा है।

समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने बताया की सनातन धार्मिक परंपरा का लगातार पालन करने वाला सिंधी समाज आज 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मंदिर बनने पर हर्षित होकर गर्व का अनुभव कर रहा है, इसलिए 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक मनाने के लिए राजनांदगांव में पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा अपनी कॉलोनी में दीपावली से भी बढक़र उत्साह का माहोल देखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news