राजनांदगांव

नल जल प्रदाय योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें
25-Jan-2024 2:55 PM
 नल जल प्रदाय योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें

 कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विभागों में लंबित पत्रों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में समय सीमाए कलेक्टर जनदर्शनए मुख्यमंत्री जन चौपाल में लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को एक माह से अधिक समय के लंबित सभी प्रकारणों का अविलम्ब निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले में योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैए वहां शीघ्र ही योजना को मूर्त रूप देने के लिए पानी टंकी का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लें। इसी तरह जिन ग्राम पंचायत के लिए टेंडर का कार्य नहीं किया गया है वहां टेंडर कार्य करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण और उठाव का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है। स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करें और स्वच्छ वातावरण के लिए अपना योगदान देवें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ग्रामीणों को प्रेरित करें और स्वच्छता के लिए जागरूक करें।

कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित तिथि तक पात्र किसानों से धान की खरीदी करें। धान संग्रहण केंद्र के लिए धान का उठाव का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये हैं। खरीफ  सीजन को देखते हुए खाद बीज के वितरण और फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news