राजनांदगांव

शांति व कानून व्यवस्था पर बैठक
25-Jan-2024 2:58 PM
शांति व कानून व्यवस्था पर  बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस प्रशासन सामूहिक प्रयास के साथ कार्य करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अनुविभाग स्तर के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की सतत निगरानी रखने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय-समय पर नागरिकों से भेंट करने व समस्याओं को सुनने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नक्सली गतिविधियों को देखते हुये आम जनों की सुरक्षा और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आवश्यक सुरक्षा का एहसास दिलाये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो और शांति व्यवस्था निर्मित रहे इसे ध्यान में रखते हुए मैदानी अमले के अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। बैठक में कलेक्टर ने अवैध खनिज परिवहनए उत्खनन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। अवैध शराब के परिवहन और विक्रय पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सीमावर्ती जिला और सीमावर्ती अन्य राज्य से धान का परिवहन जिले में ना हो इसके लिए नियमित जांच का कार्य करने के निर्देश दिये है। बैठक में पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में कहा कि पुलिस अधिकारी आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाये। नियमित सर्च करेंए साथ ही संदिग्ध क्षेत्र में सवेदनशीलता के साथ कार्य करने कहा है।

कलेक्टर ने राजस्व स्वयं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते  कहा कि जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित कराये।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम को नजर रखते हुए निर्धारित तिथि तक सभी अधिकारी-कर्मचारी को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news