राजनांदगांव

लाइनकर्मी ही विद्युत कंपनी के प्रमुख आधार स्तंभ- मेश्राम
08-Mar-2024 3:59 PM
लाइनकर्मी ही विद्युत कंपनी के  प्रमुख आधार स्तंभ- मेश्राम

विद्युतकर्मियों का सम्मान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड खैरागढ़ के संभागीय कार्यालय में लाइनमेन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लाइनकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने लाइनकर्मियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिश्चित करने के टिप्स दिए। उन्होंने लाइनमेन दिवस पर समस्त मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई। 

मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि लाइनकर्मी ही विद्युत कंपनी के प्रमुख आधार स्तंभ एवं मेरूदंड हैं। गर्मी, बरसात एवं विषम परिस्थितियों मेंचौब्बीसों घंटे सतत् विद्युत प्रदाय को बनाये रखना ही विद्युतकर्मियों की प्राथमिकता है। कार्यस्थल पर दुघर्टना रहित कार्य को संपादित करना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। सुरक्षा का मूलमंत्र है कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लें और यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नहीं किया जा रहा है, यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड  परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद कराएं।  मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट न लें। उन्होनें समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि काउपयोग करते कार्य करने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर पर जांच करने एवं खराब होने पर तत्काल बदलकर उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइनकर्मियों को सम्मानित करते उनके सेवाभाव की सराहना की गई। इस दौरान अधीक्षण अभियंता  सतीश कुमार शर्मा,  कार्यपालन अभियंता परियोजना संतोष कुमार चन्द्राकार, कार्यपालन अभियंता खैरागढ़ छगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
-----------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news