राजनांदगांव

लाखों की सायबर ठगी, 2 गिरफ्तार
09-Mar-2024 2:00 PM
लाखों की सायबर ठगी, 2 गिरफ्तार

इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबरों का करते थे उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
शेयर बाजार में आईपीओ के लिए फर्जी एवं इन्स्टॉल कराकर 68 लाख रुपए का सायबर फ्रॉड करने वाली कंपनी के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुधनवा एवं ईवर सपोर्ट के संचालकों द्वारा व्हाट्एप के माध्यम से 160 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का लालच देकर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। आरोपियों को पकडऩे पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कंपनी के संचालकों को गिरफ्तार करने बसंतपुर पुलिस को कन्याकुमारी से गुजरात तक दौड़ लगानी पड़ी। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई में कंपनी संचालकों के बैंक खातों में जमा 48 लाख 50 हजार रुपए के लेनदेन पर रोक लगावा दी। 

मिली जानकारी के अनुसार कौरिनभाठा के वैशाली नगर निवासी भावेश वाल्दे ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल में डब्ल्यू-7 से प्राईज स्टॉक्स पुलिंग ग्रुप द्वारा आमंत्रण भेजा गया था। लिंक को टच करके यह ग्रुप मेम्बर बन गया। ग्रुप में अलग-अलग शेयर खरीदने पर प्रतिदिन 5 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक का लाभ दिलाने की बात करते ग्रुप के सदस्यों ने भरोसा जीता। साथ ही यह भी कहा गया कि आईपीओ में निवेश करते हैं तो 160 प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा। इसी लालच में आकर पीडि़त ने अपने तथा पत्नी के बैंक खाते से राशियों का भुगतान कर दिया और फिर वह 67 लाख 84 हजार 170 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन एवं प्रभारी सायबर सेल जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रकरण में सायबर सेल द्वारा तत्काल सायबर फाइनेंशियल फ्रॉड पोर्टल के माध्यम से ठगी की रकम लगभग 48.50 लाख रुपए को विभिन्न बैंकों में होल्ड करा दिया गया। वहीं तकनीकी सहायता से आरोपियों की पतासाजी की गई। जिसके तार गुजरात के जिला गोधरा पंचमहल एवं तमिलनाडु के जिला कन्याकुमारी तक होने का पता चला। पुलिस ने 2 टीम बनाकर दोनों जगहों पर एक साथ छापा मारा। टीम गुजरात में लगातार तीन दिन तक राशन व्यापारी बनकर सप्लाई करने वाले अन्य व्यापारियों से संपर्क संदेही तक पहुंची और सुधनवा अयुर्वेदा ओव्हरसीज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संदेही मुकेश भाई सालाट निवासी टीम्बा नी मूवादी कनकपुर पंचमहल गुजरात का पता तलाश कर तलब किया। 

दूसरी टीम तमिलनाडु गई, जहां बीलिंग सोफ्टवेयर बिक्री करने वाले सजिन राजेश तक सोफ्टवेयर खरीदने के नाम पर संपर्क कर कन्याकुमारी के ईवर सपोर्ट टेक्नोलॉजी प्राईवेट कंपनी के डायरेक्टर सजिन राजेश निवासी 28/22 सरल विल्लई मुत्तईकाडू कुमारपुरम कलकुलम कन्याकुमारी तमिलनाडू को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपनी-अपनी कंपनी बनाई है। जिसके वे डायरेक्टर हैं और उन कंपनियों के  नाम पर कई करंट एकाउंट और सेविंग एकाउंट अलग-अलग बैंकों में है। वे अन्य लोगों को प्रति ट्रांजेक्शन 2 से 4 प्रतिशत कमीशन में देते थे। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 409, 420, 120-बी भादवि 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news