राजनांदगांव

अघोरियों के साथ शहर में निकली चंद्रमौलेश्वर की यात्रा
09-Mar-2024 4:01 PM
अघोरियों के साथ शहर में निकली चंद्रमौलेश्वर की यात्रा

महाशिवरात्रि पर्व पर दिनभर गूंजा जय महाकाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर संस्कारधानी में शिवजी की भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना और घरों में कथाओं का आयोजन हुआ। वहीं जगह-जगह भंडारे और प्रसादी वितरण भी हुआ।

महाशिवरात्रि अवसर पर शुक्रवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। महाकाल सेना सिंघोला की अगुवाई में महाकाल चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया। शिवजी की झांकी के आगे भूत-प्रेत, अघोरी एवं शिवगण चलते रहे। बैंड-धुमाल एवं राउत नाच की प्रस्तुति हुई। पालकी यात्रा में सभी वर्गों की सहभागिता रही।

शुक्रवार को महाकाल सेना के संयोजक पवन डागा, संरक्षक नीलू शर्मा, राजू डागा, संजय रिझवानी, हरीश गांधी एवं संजय तेजवानी की अगुवाई में नंदई चौक से पालकी यात्रा निकाली गई। महाकाल चंद्रमौलेश्वर पालकी पर सवार होकर निकले।

 बैंड-धुमाल नृत्य की प्रस्तुति के बीच भक्त थिरकते रहे। बैंड पार्टी व राउत नाचा की प्रस्तुति हुई। भूत-प्रेत-पिशाच व शिवगण जयघोष लगाते रहे।  वहीं अभ्यास यादव की आवाज गूंजी और श्रद्धालु भजनों में झूमते नजर आए। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ।

यात्रा के दौरान झांझ-मंजीरा के साथ डमरू बजता रहा। शंकरजी की वेशभूषा में कई भक्तों को आशीर्वाद भी दे रहे थे। पालकी यात्रा का शुभारंभ नंदई चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। यात्रा का समापन सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर में हुआ, जहां पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news