रायपुर

होली पर सजने लगा रंगों का बाजार
09-Mar-2024 4:33 PM
होली पर सजने लगा रंगों का बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
राजधानी में होली की तैयारियां शुरू हो गई। गोलबाजार के थोक और फुटकर विके्रताओं ने होली में अच्छी बिक्री की उम्मीद जताई है। इसके लिए वे दुकान में रंग गुलाल और पिचकारियों का स्टाक भर रहें हैं। बच्चों को काफी पसंद आने वाले छोटाभीम, स्पाइडरमेंन और मुखौटे से दूकान सजने लगे हैं।

इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर बाजार की रंगत बदलनी शुरू हो गई है। दुकानदार जहां पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं वहीं बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बाजार में अधिक रौनक रहेगी। दुकानदारों का कहना है कि पिछले बार रंगों का यह त्योहार अपेक्षा के मुताबिक फीका रहा, लेकिन इस बार बाजार में तेजी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अभी चिप्स व पापड़ समेत अन्य सामानों को खरीदने वाले ग्राहकों थोड़ी कमी है, जो कुछ दिनों में बढ़ेगी। दुकानदार इस बार हर्बल रंग अधिक मंगवा रहे हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न हो। 

दुकानदार आकाश गुप्ता ने बताया कि बाजार में प्रेशर वाली पिचकारी सौ से 350 रुपये तक उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी सौ रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा बच्चों के लिए स्पाइडर मैन, छोटा भीम की पिचकारी की मांग को देखते हुए इसकी व्यवस्था की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news