रायपुर

बिल में हेरफेर कर चार लाख का गबन कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
09-Mar-2024 4:35 PM
बिल में हेरफेर कर चार लाख का गबन कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर बिल में कांटछाट कर लाखों की रकम गबन करने का मामला सामने आया है। यह सिलसिला पांच वर्ष तक चलता रहा।

धरसींवा पुलिस ने जेएफएमसी कोर्ट के निर्देश पर 420,467,468,471 का   अपराध दर्ज कर लिया है। वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा में कार्यरत निर्मल चौधरी ने कल शाम यह मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष शर्मा कंपनी के एच आर (मानव संसाधन) विभाग में सीनियर एच आर अधिकारी के पद पर  काम करता था। उसने फरवरी 14 से अप्रैल 19 के दौरान अपने वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से बिलों में कांट छांट कर गबन करने का सिलसिला शुरू किया । वह पांच अंक को छह, तीन को आठ, कुल राशि के अंत में शून्य लगाकर सौ को हजार करता रहा ।

पांच वर्ष में ऐसा कर उसने 4,10,439 रूपए की धोखाधड़ी की। खुलासा होने पर कंपनी ने जेएफएमसी कोर्ट में परिवाद पेश किया । कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कल शाम मामला दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news