राजनांदगांव

युगांतर में समर कैंप जारी अनुभवी प्रशिक्षक दे रहे सेवाएं
12-Mar-2024 4:22 PM
युगांतर में समर कैंप जारी  अनुभवी प्रशिक्षक दे रहे सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल में विगत 6 मार्च से समर कैंप का वृहद आयोजन प्री प्राइमरी, प्राइमरी व मीडिल कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आरंभ हुआ। यह समर कैंप 16 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा। यह समर कैंप युगांतर के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आयोजित हो रहे हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। इस आयोजन को लेकर विद्यालय के विद्यार्थीगण उमंगित हैं।

प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि युगांतर द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का रचनात्मक आयोजन रखा गया है। इसमें विद्यार्थी नई उमंग और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्राकृतिक छंटा से युक्त वातावरण में विद्यार्थियों का उल्लास दर्शनीय रहा। इस अवसर पर बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जुम्बा तथा योगा का लुत्फ  उठाया।

खेल शिक्षक राजेंद्र तिवारी, रामनाथ तिवारी, रामनाथ रजक, पारख साहू, खेवन निषाद, रेणुका साह,ए नवनीत द्विवेदी, दीपक धुर्वे, संतोष यादव, टुकेश्वर चंद्राकर, तथागत जनबन्धु, राम प्रसाद, डांस टीचर प्रवीण राजन, अमिषा सोनी, संगीत शिक्षक विनय नायडू, गोपी पटेल, अक्षय केहरि, आकांक्षा चतुर्वेदी, कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल, रोबोटिक्स शिक्षक सुशील यादव ने विद्यार्थियों को क्रमश: स्वीमिंग, स्केटिंग, कराटे, बैडमिंटन, संगीत, कैलीग्राफी, रोबोटिक्स का प्रशिक्षण दिया। इन गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अहम योगदान दिया। जिसमें सपना मथुरिया, मधु ठाकुर, दीपान्क्षा शर्मा, सेमुअल जार्ज, नीतू सिंह, अपराजिता शाह, सुरेश उपाध्याय, आलोक श्रीवास्तव, नीराजना तिवारी, स्मिता नायर, राजेश चौबे, मानसी दस्तीदार,ए एलिजाबेथ जार्ज, नम्रता तिवारी, परमजीत कौर, मेघा जस्सल, निमिषा प्रिविन, स्नेहा टल्लू, रीता मिस्त्री, सीजी जार्ज, सुमा सैमसन प्रमुख हैं।

समर कैंप के प्रभारी फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका वन्दना सिंह तथा प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज श्वेता मूंदड़ा के मार्गदर्शन में समस्त आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से इस आयोजन में सहभागिता दर्ज करने पर हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news