कोरबा

बीजेपी ने पहले बालको बेचा, अब श्रमिक सुविधाएं मांग रहे तो मिल रही लाठियां-ज्योत्सना
23-Mar-2024 2:05 PM
बीजेपी ने पहले बालको बेचा, अब श्रमिक सुविधाएं मांग रहे तो मिल रही लाठियां-ज्योत्सना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 23 मार्च। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुक्रवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बालको में सघन जनसंपर्क किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ बालको नगर के वार्डों व बस्तियों में निवासरत लोगों से मिलीं, उनका हाल जाना व समस्याओं को समझा।

सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बालको कंपनी का शेयर वेदांता को बेच दिया गया। वेदांता कंपनी ने स्वहित पर ज्यादा ध्यान दिया। बालको के कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई, उन्हें जबरन बाहर ट्रांसफर किया गया। लगातार वीआरएस लागू कर कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। वर्तमान में कंपनी में केवल 800 नियमित कर्मी ही काम कर रहे हैं। वेदांता में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए मैंने संसद में कई बार आवाज भी उठाई है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार सुनवाई नहीं कर रही। आज मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। भू-विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा, जमीन लेने के बाद लोगों को बिना बसाए घर उजाड़े जा रहे हैं। स्लम बस्तियों को हटाया जा रहा है।

चुनावी चंदा लेने में भाजपा सबसे आगे

सांसद ने कहा कि वेदांता समूह ने भी चुनावी चंदा में 400 करोड़ से भी ज्यादा राशि प्रदान की। इसमें सर्वाधिक राशि भारतीय जनता पार्टी को दी गई है। इसके एवज में सरकार से विस्तार परियोजना के लिए मंजूरी ली गई है। वेदांता समूह की सांठगांठ भाजपा के साथ चल रही है। बाल्को ने बीसीपीपी संयंत्र को अनाधिकृत तौर पर बंद कर दिया और यहां कार्यरत मजदूरों को काम से निकाल दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news