दुर्ग

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने किया जनसंपर्क
28-Apr-2024 3:48 PM
कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 अप्रैल। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव, जिला पंचायत की सभापति लक्ष्मी साहू एवं आकाश कुर्रे के सामूहिक नेतृत्व में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंजोरा ढाबा, ननकठ्ठी, भेड़सर, चिखली, करंजा भिलाई, नन्दिनी अहिवारा, नगर पालिका परिषद कोडिय़ा सहित सभी ग्राम पंचायतों में जनसभा के माध्यम से जनसंपर्क किया।

साहू का सभी ग्राम पंचायतों में ऐतिहासिक स्वागत किया। युवाओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया तो महिलाओं ने तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है, क्योंकि पूरे देश में धान की फसल का सबसे ज्यादा उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। कांग्रेस की जब सरकार बनी तो सरकार बनने के दो घण्टे बाद ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया, बिजली बिल आधा कर दिया गया, धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये कर दिया, शासन द्वारा अधिमान्य पत्रकारों को दस हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया। बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया। आज महंगाई चरम सीमा पर है। पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन आज सिलेंडर 875 रुपये में मिल रहा है। राशन में कटौती कर दिया है जिससे गरीबों को चावल बाहर की निजी दुकान से लेना पड़ रहा है। जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी तब हमें  एक व्यक्ति के हिसाब से 10 किलो दो व्यक्ति के पीछे 20 किलो एवं तीन व्यक्ति वाले कार्ड पर 35 किलो चावल मिलता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रति व्यक्ति के पीछे 5 किलो चावल दिया जा रहा है।

प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार सांय सांय हर चीज में कटौती कर रही। राजेंद्र साहू ने मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय बघेल को एक निष्क्रिय सांसद की उपाधि देते हुए कहा कि आज तक अहिवारा विधानसभा में अपनी शक्ल नहीं दिखाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news