दुर्ग

रेलवे टिकट का अवैध व्यापार करने वाला पकड़ाया
10-May-2024 2:57 PM
रेलवे टिकट का अवैध व्यापार करने वाला पकड़ाया

दुर्ग, 10 मई। रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग की टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।

रेलवे टिकट के अवैध रूप से व्यापार करने वाले के विरुद्ध आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।  08 मई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस के सिन्हा के दिशा निर्देश पर उप निरीक्षक सनातन थानापति, आरक्षक एस आर मीणा और आरक्षक सी के घरडे  रेलवे ई टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन वल्र्ड एंड एसबीआई कियास्क गुरुर, बालोद, स्थित दुकान को चेक किया गया। दुकान पर सचिन कुमार कंसारी बालोद  अपने पर्सनल यूजर आईडी से बना हुआ रेल आरक्षित ई टिकट 20 नग जिसकी कुल कीमत  55,191 रुपए थी, का अवैध व्यापार करता पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news