राजनांदगांव

सनसिटी में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जारी
02-May-2024 3:03 PM
सनसिटी में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जारी

राजनांदगांव, 2 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल द्वारा  सन सिटी क्लब हाउस में 1 से 5 मई तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर को युगांतर पब्लिक स्कूल की फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह संचालित कर रही है। ज्ञात हो कि वंदना सिंह को योग प्रशिक्षक और मेडिटेशन विशेषज्ञ के रूप महारत हासिल है। वंदना सिंह द्वारा सनसिटी के इस आयोजन से बच्चे और महिलाएं आल्हादित हैं। शिविर प्रभारी दीप्ति बिंदल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर नि:शुल्क रखा गया है। इस आयोजन को लेकर सनसिटी में उत्साह बना हुआ है। उत्साह के साथ बच्चे और महिलाएं भाग लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने शिविर के लिए सनसिटी क्लब हाउस मुहैया कराने के लिए सनसिटी के अध्यक्ष आनंद चोपड़ा व सनसिटी सोसाइटी के निर्माता विनोद बोहरा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा योगा और जुम्बा के प्रशिक्षण के उपरांत यहां के बच्चों तथा महिलाओं के लिए स्वास्थ्यवर्धक स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोट्र्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया,  प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, पीआरओ, स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने प्रशिक्षण में बच्चों और महिलाओं  के शामिल होने पर हर्ष जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news