राजनांदगांव

भ्रष्टाचार मामले में वार्ड पार्षद को तोडऩी होगी चुप्पी - ओस्तवाल
02-May-2024 3:57 PM
भ्रष्टाचार मामले में वार्ड पार्षद को तोडऩी होगी चुप्पी - ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 मई। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने बूढ़ासागर के सौंदर्यीकरण और म्युनिसिपल स्कूल मैदान को पूरी तरह से घास लगने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में वार्ड पार्षद कुलबीर छाबड़ा से अपनी चुप्पी तोडऩे की मांग की है।

श्री ओस्तवाल ने वरिष्ठ पार्षद श्री छाबड़ा से कहा कि अब विधानसभा और लोकसभा चुनाव राजनांदगांव में संपन्न हो चुके हैं और आपके पास वार्ड का चुनाव लडऩे के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके वार्ड के बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के 16 करोड़ रुपयों के निर्माण कार्य में भाजपा शासनकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसे वार्ड और शहर की जनता  देख रही है कि वार्ड पार्षद आंख में पट्टी लगाकर चुप रहे और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वार्ड के म्युनिसिपल स्कूल के मैदान को पूरी तरह से घास लगाने के नाम पर लगभग 35 लाख रुपए के डीएमएफ मद से घास लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार कर  ग्राउंड को बर्बाद होता देखते रहे।

इसका जवाब आपको आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में देना पड़ेगा और बूढ़ासागर के भ्रष्टाचार के मामले में 25 अगस्त 2022 को जो सामान्य सभा में एफआईआर का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ था, उस मामले में अपनी चुप्पी तोड़े अन्यथा वार्ड की जनता इन मुद्दों के चलते वार्ड पार्षद से भी आपकी रवानगी कर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news