राजनांदगांव

नक्सल पीडि़तों की सुविधाओं पर चर्चा कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
02-May-2024 4:32 PM
नक्सल पीडि़तों की सुविधाओं पर चर्चा  कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

राजनांदगांव, 2 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक जिला कार्यालय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

बैठक में मुख्य बिंदु नक्सल पीडि़त व्यक्तियों, परिवारों, आत्मसर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़े जाने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं पुनर्वास तथा नक्सली घटना में मृत व्यक्ति के परिवारों के सदस्य को शासकीय नौकरी अथवा आर्थिक सहायता प्रदान करने पुनर्वास करने के साथ-साथ पीडि़त परिवार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आवास एवं दैनिक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा किया गया।

संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन व निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारीयों द्वारा विस्तृत समीक्षा किया गया। बैठक में जिले के पुनर्वास समिति द्वारा नक्सल पीडि़तों के आश्रितों एवं उनके परिवार के लोगों के कल्याण के लिए आगे की कार्रवाई, राहत राशि एवं उनके पुनर्वास के लिए समिति द्वारा निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति द्वारा जिले में 4 अप्रैल को ग्राम पीटेमेटा निवासी प्रेमसिंह घावड़े की नक्सली घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित श्रीमती दसायबाई उम्र 25 को नक्सल पीडि़त राहत एवं पुनर्वास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि 5 लाख रुपए राहत राशि एवं अन्य सुविधाएं जैसे आवास, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ एवं यात्री बसों में छूट दिया जाने का पुनर्वास समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि जेएल मांडवी, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोसरिया, सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news