रायगढ़

राखड़ भरी हैवी गाड़ी को मुरा रोड से बंद करवाने तहसीलदार को ज्ञापन
07-Jul-2024 5:01 PM
राखड़ भरी हैवी गाड़ी को मुरा रोड से बंद करवाने तहसीलदार को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। अडानी पॉवर प्लांट से राखड़ भरी हैवी गाड़ी को मुरा रोड से बंद करवाने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी गई कि अगर एक सप्ताह अंदर राखड़ भरी हुई भारी वाहन को मुरा रोड से बंद नहीं होता तो मजदूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेशम वर्मा के नेतृत्व एवं स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के साथ मुरा रोड में चक्काजाम किया जाएगा।

अडानी पवार प्लांट कंपनी के द्वारा हैवी गाडिय़ों में राखड़ भरकर मुरा रोड से लाया जा रहा है जिससे इसी रोड ग्राम पंचायत मुरा जिसमें शासकीय एवं माध्यमिक स्कूल है और इसी रोड पर स्कूल बच्चों का आना जाना होता हैं जिसके कारण से स्कूली बच्चों में डर भय का माहौल बना रहता है तथा जान माल की हानि होने की आशंका  है। इसको देखते हुए अडानी प्लांट की राखड़ भरी भारी वाहनों को मुरा रोड में नहीं चलवाने की निवदेन किया है। अगर एक सप्ताह अंदर राखड़ भरी हुई भारी वाहन को मुरा रोड से बंद नहीं होता तो मजदूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेशम वर्मा के नेतृत्व एवं स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के साथ मुरा रोड में चक्काजाम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news