रायगढ़

सडक़ों में शाम ढलते ही छा जाता है अंधेरा असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
07-Jul-2024 5:04 PM
सडक़ों में शाम ढलते ही छा जाता है अंधेरा  असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा

रायगढ़, 7 जुलाई। रायगढ़ जिला मुख्यालय की कुछ सडक़ों में बीते कुछ महीनों से अंधेरा छाया हुआ है। शहर में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर शहरवासी अब इन अंधेरों वाले मार्गों में डरे सहमे आना जाना करने पर विवश हो चुके हैं।

महानगरों की तर्ज पर औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में अपराधियों घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। आये दिन यहां लूट, चोरी, ठगी, मर्डर, सडक़ दुर्घटना के अलावा अन्य अपराधियों घटनाओं का सामने आना आम बात हो गई है। इस स्थिति में भी शहर के अंदर ही कई ऐसे मार्ग है, जहां शाम ढलते ही न केवल अंधेरा छा जाता है, बल्कि इन अंधेरे मार्गों पर शराबियों, जुआरियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना भी शुरू हो जाता है।

इस संबंध में  ‘छत्तीसगढ़’ने शहर के कुछ लोगों से चर्चा की तो उनका कहना था कि भले ही शहर के कई मार्गों में बीते कुछ महीनों से सडक़ किनारे लगे स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है,लेकिन शहर के कुछ मोहल्ले ऐसे भी हैं। जहां रात में सडक़ किनारे लगे स्ट्रीट भले ही न जले परंतु दिन के उजाले में जलते जरूर हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ऐसे ही मार्गो की रेकी करके किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए ऐसे ही मार्गों का चयन करते हैं, ताकि अंधेरे के साये में वे खुद को छुपा कर बहुत कम समय मे शहर से बाहर आसानी से निकल सकें।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने शहर के कुछ महिलाओं से चर्चा की तो उनका कहना था कि शहर के व्यवस्तम मार्ग में जब दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग जैसे मामले सामने आ सकते हैं, तो भला अंधेरे मार्गों में क्या कुछ नहीं हो सकता। मरीन ड्राइव, गोवर्धनपुर रोड, सर्किट हाउस रोड के अलावा अन्य कुछ ऐसे मार्ग हैं जहां रात के समय आना जाने से लोग डरने लगे हैं।

शराबियों का अड्डा बनता जा रहा मरीन ड्राइव

रायगढ़ शहर में बढ़ती हुई यातायात की समस्या को कम करने के उद्देश्य से केलो नदी के दोनों किनारों में मरीन ड्राइव का निर्माण किया गया था, और पिछले कुछ सालों से यहां के हालातों के बारे में पूरे शहरवासी बहुत अच्छे से वाकिफ भी हैं। रात होते ही मरीन ड्राइव अंधेरे में डूब जाता है और फिर जगह- जगह अलग अलग समूहों में युवाओं का समूह शराब गांजे का सेवन करते हुए आसानी से देखा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news