बस्तर

कांग्रेसी वार्डों में सफाई नहीं, हाइवे पर कचरा डाल जताया विरोध
23-Sep-2024 12:14 PM
कांग्रेसी वार्डों में सफाई नहीं, हाइवे पर कचरा डाल जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 सितंबर। विगत दिनों से अवैध डंपिंग यार्ड में आसपास के प्रभावित वार्डवासियों और कांग्रेसियों द्वारा कचरा डालने से रोका गया और व्यवस्थित जगह का चयन कर डंपिंग यार्ड को स्थानांतरण करने की माँग की जा रही हैं तो वही निगम द्वारा डंपिंग यार्ड में कचरा न डालने देने के चलते कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाडिय़ों तथा वार्ड से नाली सफाई कर्मियों को भी भेजना बंद कर दिया है। आज गंगानगर एवं गाँधी नगर वार्डवासी द्वारा घरों का कचरा न उठाने के विरोध में पूरा कचरा नेशनल हाइवे पर डाल कर विरोध किया।

 गंगा नगर वार्ड पार्षद एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने बताया कि विगत दिनों से अवैध डंपिंग यार्ड की शिकायत पास के वार्डो के वार्डवासियों द्वारा निगम में की गई थी, पिछले कई महिनों से परंतु निगम सरकार एवं निगम आयुक्त द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा था।

वार्डवासियों द्वारा लगातार निगम में इस विषय को लेकर विरोध जताया गया था, जिसके चलते निगम आयुक्त द्वारा इस विषय में कुछ दिनों का समय मांगा था और आश्वासन दिया था कि कार्रवाई होगी और व्यवस्था बनाया जाएगा, परंतु कोई कार्रवाई न होता देख वार्डवासियों और कांग्रेस पार्षदों ने डंपिंग यार्ड में आ रही गाडिय़ों को रोका और व्यवस्था न बनाए जाने के विरोध में गाडिय़ों को वापस भेज दिया जा रहा है।

एक तरफ निगम में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेसी वार्डों में गंदगी फैली है। कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में 6 दिनों से सफाई कर्मी और कचरा गाड़ी को भी भेजना बंद कर दिया है, जिसके चलते अब वार्डों का कचरा भी नहीं उठ पा रहा हैं और सफाई कर्मियों के अभाव में नालियां बजबजा रही है।

आज गंगानगर एवं गाँधी नगर वार्डवासी द्वारा घरों का कचरा न उठाने के विरोध में पूरा कचरा नेशनल हाइवे पर डाल कर विरोध किया।

 ज़बकि वार्डवासियों का कहना है कि 1100 नंबर में कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गई थी, परंतु कार्रवाई न होने के चलते वार्डवासियों द्वारा घरों का कचरा रोड में डालकर विरोध किया गया।

 इस दौरान सीताराम राय, मुश्ताक अहमद, सूरज मोहंती, प्रेम लाल यादव, राजा जैन, रियाज खान, समीम खान, त्रिलोचन ठाकुर, रणजीत सिंह गिल, रवि जायसवाल, लच्छू बघेल, मनोज सिंह, सुवामनी बेसरा,भगवती बघेल, नीला बघेल, बटकी भाई, कमली बाई, सरिता बघेल, सुप्रभा यादव, गौरी बंजारा, अम्माजी राव, पी लक्ष्मी राव, एम लक्ष्मी राव, बीजमती यादव, चांदनी, तुलसी कश्यप, नवीना यादव ललिता यादव एवं समस्त वार्डवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news