बस्तर

3 शोरूम से लाखों पार
24-Sep-2024 10:21 PM
3 शोरूम से लाखों पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 सितंबर। शहर के गीदम रोड स्थित 3 शोरूम को चोरों ने एक ही रात में निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपये कैश पार कर दिया। जिस समय चोरों ने चोरी की, उस समय सुरक्षाकर्मी आराम से सोते रहे और चोर आसानी से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह लगी, जब शोरूम के कर्मचारी आये, इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

एसडीओपी केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जहाँ 7 लाख से कम की रकम चोरी हुई है, मामले में जांच की जा रही है।

 बताया गया कि गीदम रोड स्थित महिंद्रा शोरूम, मारुति शोरूम व टोयोटा शोरूम में बीती रात एक साथ करीब 7 से 8 चोर चोरी करने पहुँचे, जहाँ सुरक्षाकर्मी सोते दिखाई दिए। चोरों ने बड़ी आसानी से शोरूम के अंदर प्रवेश करते हुए गल्ले को ही निशाना बनाया और गल्ले में रखे कैश को लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही शोरूम में हंगामा मच गया। पुलिस अधिकारियों से लेकर शोरूम के कर्मचारी भी मौके पर आ पहुँचे, पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जहाँ देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोर स्थानीय  होकर बाहर के हैं।

चोरों को पता था कहां है कैश

इस मामले में एक बात काफी अजीब थी जिसमें देखा गया कि चोर शोरूम में घुसते साथ ही इधर उधर ना जाकर सीधे कैश रखे रूम में जाते और कैश लेकर निकल जाते थे।

शोरूम का मेन गेट नहीं था लॉक

इस घटना में एक बड़ी लापरवाही यह देखने को मिली कि चोर जिस समय इस घटना को अंजाम देने के लिए आये थे, उस समय शोरूम का मैन गेट बंद नहीं था, जिसकी वजह से चोर आसानी से शोरूम में आ सके।

10 मिनट में पार हुए पैसे

इस घटना में एक बात यह भी सामने आई, कि चोरों ने 10 मिनट में केवल शोरूम आने के बाद सीधा कैश रूम में जाते और पैसे लेकर फरार हो जाते। इन तीनों घटना के सीसीटीवी फुटेज में चोर ने 7 लाख के अंदर कैश चोरी कर फरार हो गए।

घटना को लेकर कई सवाल

चोरों ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया उस समय एक बात यह सामने आई कि चोरों को कैसे पता चला कि कैश किस जगह के किस रूम में रखा हुआ है, इस मामले में संदिग्ध जानकार ही लग रहा है, नहीं तो बिना शोरूम आये चोरों को कैश कहा रखा है ये कैसे पता चला?

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news