बस्तर

नारायणपुर से 15 जवान हेलीकॉप्टर से पहुंचे जगदलपुर
26-Sep-2024 10:13 PM
नारायणपुर से 15 जवान हेलीकॉप्टर से पहुंचे जगदलपुर

एक मेकाज में भर्ती, बाकी को वापस बुलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, , 26 सितंबर। नारायणपुर में सर्चिंग में निकले जवानों को अचानक से दर्द होने व अलग अलग परेशानियों के चलते उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से नारायणपुर से जगदलपुर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक जवान को ज्यादा परेशानी के चलते मेकाज भेजा गया, जबकि बाकी जवानों को वापस नारायणपुर बुला लिया गया है।

 मामले की जानकारी देते हुए मेकाज पहुँचे एसटीएफ जवान कुलदीप लाडिय़ा ने बताया कि 20 सितम्बर से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ के अलावा अन्य टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी, इन जवानों को नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर जानकारी मिली थी, जिसके कारण जवान 40 किमी का सफर तय करने के बाद वापस लौटने के दौरान अचानक से जवानों को शरीर में दर्द होने लगा।

 इसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस विभाग की ओर से एक चॉपर को अंदर भेजा गया, जहाँ से कुलदीप के साथ अन्य जवान भी जो काफी थक गए थे, उन्हें भी चलने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण वे भी चॉपर के माध्यम से जगदलपुर आ पहुँचे, जिसके बाद कुलदीप को एम्बुलेंस की मदद से मेकाज भेजा गया, जबकि अन्य जवानों को वापस बुला लिया गया है।

वहीं नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिन जवानों को चॉपर से लाया गया, उन्हें केवल लगातार चलने के चलते दिक्कत हो रही थी, ऐसे में एक जवान के साथ अन्य 14 जवान भी आ गए, सभी जवान 6 दिन से ऑपरेशन में थे, इसलिए उन्हें थकान के चलते एक साथ लाया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news