रायगढ़

बाधित स्टेट हाईवे को लेकर बैठक
28-Sep-2024 3:33 PM
बाधित स्टेट हाईवे को लेकर बैठक

 हफ्ते भर में समाधान का मिला आश्वासन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 सितंबर। एसईसीएल छाल क्षेत्र में महीनों से एसएच मार्ग बाधित होने की समस्या को लेकर पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक गुरुवार को अनुविभागीय अधकारी राजस्व धरमजयगढ़, तहसीलदार खरसिया, पीडब्ल्यूडी एसडीओ, छाल थाना प्रभारी, एसईसीएल सब एरिया मैनेजर व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच करीब तीन घण्टे तक बातचीत हुई।

धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अधिकारियों ने निर्णय लेकर व मौका निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने एसईसीएल को उक्त पानी भराव पर तत्काल बोल्डर गिट्टी ब मिट्टी फिलिग कर मार्ग सुगम कराने का निर्देश दिया।

इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एसडीएम को एक लिखित पत्र सौंपा गया है। जिसमें एसईसीएल के खुली खदान के मलबे के कारण पानी का प्राकृतिक बहाव बाधित होने की बात कही गई है। साथ ही बहाव बाधित होने को पुल के जलमग्न होने की वजह बताई गई है। पत्र में कहा गया है कि एसईसीएल द्वारा पुल राइजिंग यानी ऊपर उठाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक हफ्ते के भीतर 8 इंच डब्लू एम एम का कार्य भी किया जाएगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने कहा कि समस्या का निदान नहीं होने पर आगामी 29 तारीख रविवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news