गरियाबंद

78 स्कूलों को पीएम योजना में शामिल करने पर हर्ष
28-Sep-2024 3:38 PM
78 स्कूलों को पीएम योजना में शामिल करने पर हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 सितंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोबरा नवापारा सहित छत्तीसगढ़ के 78 और स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए पीएम योजना में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोबरा नवापारा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन सिन्टू, विद्यालय की प्राचार्या संध्या शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया है।

सौरभ जैन सिन्टू ने कहा कि राज्य में 263 पीएमस्कूल स्वीकृत किए गए थे,नई स्वीकृति मिलने से यह संख्या बढक़र अब 341 हो गई है जिसमें क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू के प्रयास से हमारे नगर की स्कूल को स्थान मिलने से नगरवासियो में हर्ष का माहौल है। यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में लगातार नए फैसले ले रहे हैं। पीएम योजना के माध्यम शैक्षणिक अधोसंरचना एवं शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास निश्चित रूप से विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

विद्यालय की प्राचार्या संध्या शर्मा ने कहा कि पीएम योजना में शामिल हमारी स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी, जो छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी आभार व्यक्त किया है। वही

मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,अशोक गंगवाल, अशोक नागवानी,मुकुंद मेश्राम, संजय साहू ,जिला मंत्री परदेसी साहू,संजय बंगानी,भूपेंद्र सोनी, राजू रजक, अनुज राजपूत योगेंद्र कंसारी, साधना सौरज, धनमती साहू,नीता धिवर, अनपूर्णा देवांगन, धीरज साहू,मनीष चौधरी, अजीत चौधरी,जनक कंसारी, नीतूल देवांगन, युवराज, जीतेन्द्र बया, आशीष गोलछा, कैलाश तिवारी, अंकित मेघवानी,सचिन सचदेव, तरुण बाफना, प्रतीक शर्मा,गोलू यादव सहित नगर वासियों ने बधाई दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news