जशपुर

बुजुर्ग दुकानदार से लूट, 3 बंदी
30-Sep-2024 9:04 PM
बुजुर्ग दुकानदार से लूट, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 सितंबर। बुजुर्ग किराना व्यवसायी से मारपीट कर पिस्तौल जैसे सामान दिखाकर 20 हजार और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए। झारखंड पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय 3 आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है और अन्य फरार की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पोरतेंगा में बुजुर्ग दुकानदार से लूट के मामले में सम्मिलित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी गंैग सहित फरार है, जिनकी सघन पतासाजी की जा रही है, जल्द ही वे भी जशपुर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थी एडवर्ड मिंज (80) पोरतेंगा तेतरटोली 21 सितंबर की रात्रि करीब 8 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था, उसी दौरान उसके पास 01 अज्ञात व्यक्ति आया और गुटखा मांगा, तब प्रार्थी गुटखा लेने अंदर गया कि तुरंत उसके पीछे से 3 व्यक्ति जो चेहरे में गमछा बांधे हुए एवं एक व्यक्ति टोपी पहने आया था, वे दुकान के अंदर घुसकर प्रार्थी को पिस्तौल जैसा चीज दिखाकर मारपीट करते हुये कुर्सी में बैठा दिये और वे पैसा कहां रखे हो कहकर बोलते हुये दुकान के गल्ला में रखे सिक्का एवं नोट सहित 20 हजार रू. नगद तथा 01 मोबाईल को लेकर भाग गये। 

 पतासाजी दौरान पुलिस टीम को उक्त आरोपियों के संबंध में महत्पपूर्ण सुराग हाथ लगा, साथ ही उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी रही थी एवं झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया। इसी दौरान मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के जशपुर-झारखंड की सीमावर्ती ग्राम मांझाटोली में मौजूद होने की सूचना मिली।

 पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त प्रकरण के 3 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर वे पोरतेंगा  ग्राम के बाद पुन: छतरपुर (थाना चैनपुर) क्षेत्र में लूट की योजना बनाना बताये। आरोपियों ने बताया कि रूपेन्द्र नायक के कहने पर आनंद राम रौतिया एवं शिवनंदन रौतिया मोटर सायकल से ग्राम मांझाटोली आये और वहीं पर एक गैंग के अन्य 3 व्यक्ति साथ में स्कूटी पर थे।

उपरोक्त सभी मिलकर पोरतेंगा के किराना दुकान में लूटपाट करने की योजना बनाकर मोटर सायकल एवं स्कूटी में बैठकर पोरतेंगा गये थे। पोरतेंगा के दुकान से 20 हजार रू. एवं 01 मोबाईल लूट लिये थे। लूटी गई रकम में से आधा पैसा उस गैंग का मुखिया अपने पास रख लिया।

  आरोपियों द्वारा लूट करने हेतु एक बाहरी गैंग का का सहारा लिया जाता है, जो उन्हें क्षेत्र में लूटपाट करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करता है एवं लूटी गई रकम में से आधा रकम को अपने पास रख लेता है।

आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से रू. 3970, प्रार्थी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर उक्त सभी आरोपियों को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, गहन पतासाजी की जा रही है।                                              

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news