दुर्ग

गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
04-Oct-2024 3:07 PM
गांधी जयंती पर स्वच्छता  ही सेवा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 4 अक्टूबर।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। इस मौके पर नगरपालिका द्वारा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका स्थित शिवनाथ सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गांधी प्रतिमा में पुष्पगुच्छ के साथ माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू व पार्षद महेश सोनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कालेजों के छात्र- छात्राओं के अलावा शिक्षक भी शामिल हुए। 

कार्यक्रम में राजकीय गीत के बाद उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर नृत्य व नाटक के माध्यम से स्वच्छता अपनाने व तन-मन से पालन करने का संदेश दिया गया। स्वच्छ भारत बनाने बच्चों द्वारा हम सब का एक ही नारा देश को स्वच्छ बनाना जैसे नारें दिए गए। 

पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए अहिंसा परमो धर्म व जय जवान जय किसान के नारों को दोहराया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में आये हुए सभी नागरिकों को नगर को स्वच्छ रखने व सरकारी सम्पत्तियों को संरक्षित करने के अलावा सरोवरों को सहेजने का संकल्प दिलाया। 
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता से संबंधित चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता व स्वच्छता पखवाड़ा में भागीदारी निभाने वाले स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों को सम्मान पत्र व पुरस्कार बांटा गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news