राजनांदगांव

सडक़ हादसे में महिला प्रधान आरक्षक की बेटी की दर्दनाक मौत
07-Jan-2021 1:58 PM
सडक़ हादसे में महिला प्रधान आरक्षक की बेटी की दर्दनाक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
नेशनल हाईवे स्थित पीटीएस के सामने बीती शाम को एक 13 वर्षीय बालिका की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका की मां पुलिस महकमे में बतौर प्रधान आरक्षक कार्यरत है। वह चिखली चौकी में पदस्थ है। 

मिली जानकारी के मुताबिक श्रेया ठाकुर नामक युवती बुधवार शाम को अपने दो पहिया वाहन से शहर की ओर आ रही थी। इसी बीच एक वाहन ने उसे अपने चपेटे में ले लिया। बताया जाता है कि हादसे में वह बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गई।  लहुलुहान हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतिका की मां रेखा ठाकुर चिखली पुलिस चौकी की प्रधान आरक्षक है। बेटी की मौत से महिला की हालत खराब हो गई है। इधर बसंतपुर पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
 
हादसे के बाद हाईवे में बना जेब्रा क्रॉसिंग
नेशनल हाईवे में लंबे समय से यातायात के सांकेतिक चिन्हों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। पुलिस महकमे की प्रधान आरक्षक की बेटी के हादसे में मौत होने के बाद आखिरकार यातायात विभाग अब जाग गया है। पीटीएस के पास घटना के दूसरे दिन जेब्रा क्रॉसिंग सडक़ में बनाने का काम शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस चौराहे में यातायात से जुड़ी कोई भी संकेतक बोर्ड और जेब्रा क्रॉसिंग नहीं था। पीटीएस चौराहे के दोनों ओर ब्रेकर बनाए गए हैं, लेकिन दूर से इस पर नजर नहीं पड़ती है। बताया जा रहा है कि ब्रेकर भी एकमुश्त 7 से 8 बनाए गए हैं। इसके कारण तेज गति से गुजरने वाली वाहनें कई बार धड़धड़ाते हुए अनियंत्रित गति दौड़ती दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद जेब्रा क्रॉसिंग बनाए जाने को लेकर यातायात विभाग की लेटलतीफी को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news