राजनांदगांव

खैरागढ़ जनपद सीईओ को हटाने सदस्यों का नारेबाजी-प्रदर्शन
07-Jan-2021 3:01 PM
खैरागढ़ जनपद सीईओ को हटाने सदस्यों का नारेबाजी-प्रदर्शन

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ खराब बर्ताव का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
खैरागढ़ जनपद में गुरुवार को जनपद सदस्यों ने सीईओ रोशनी भगत के बर्ताव को लेकर काफी हंगामा खड़ा किया। जनपद के सभी 13 सदस्यों ने सीईओ को तत्काल स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी में सीईओ के विरूद्ध मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए। वहीं सीईओ पर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत सदस्यों के साथ खराब बर्ताव किए जाने को लेकर आक्रोशित सदस्यों ने प्रदर्शन किया। 

बताया गया है कि जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी की तबीयत खराब होने के कारण सामान्य सभा नहीं बुलाने की सीईओ को निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने सामान्य सभा का आयोजन किया। इसी बात को लेकर सदस्य क्षुब्ध हो गए और आज सभी ने जनपद कार्यालय में सीईओ की बढ़ती मनमानी को लेकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया। सदस्यों का आरोप है कि क्षेत्र में विकास कार्यों की रूपरेखा और प्रस्ताव के संबंध में सीईओ संबंधित क्षेत्र के सदस्यों के साथ बात करना जरूरी नहीं समझती। वहीं फोन लगाने पर भी वह रिस्पांस नहीं देती है। 

इस संबंध में जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि लंबे समय से जनप्रतिनिधियों की सीईओ द्वारा अनदेखी की जा रही है। सीईओ से कई बार खराब बर्ताव के चलते जनपद सदस्यों को अपमानित होना पड़ता है। ग्राम पंचायतों और जनपद क्षेत्रों में अपने मन मुताबिक सीईओ काम कर रही है। बताया जा रहा है कि सीईओ के तमाम प्रशासनिक फैसलों को लेकर सदस्यों में लंबे समय से नाराजगी पनप रही थी। आखिरकार आज सभी ने जनपद कार्यालय में प्रदर्शन करते सीईओ के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए। 
उधर प्रदर्शन के संबंध में जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की जानकारी अभी मिली है। इस संबंध में खैरागढ़ जनपद सीईओ से चर्चा की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ 13 सदस्यों ने खुलकर नारेबाजी की। खैरागढ़ जनपद के मुढ़ीपार और दूसरे क्षेत्र के कांग्रेसी नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। मुढ़ीपार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू भी प्रदर्शन में शामिल होकर सीईओ के खिलाफ तानाशाही  व्यवहार करने पर कड़ी आपत्ति जताई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news