राजनांदगांव

दृष्टिहीनों की क्रिकेट स्पर्धा का समापन
07-Jan-2021 4:57 PM
दृष्टिहीनों की क्रिकेट स्पर्धा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
ब्रेल लिपि के आविष्कारक सर लुई ब्रेल की जयंती पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में दृष्टिहीनों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख समेत अतिथि के रूप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी, राजगामी संपदा सदस्य रमेश खंडेलवाल, कलेक्टर टीके वर्मा के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण हुआ।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि इंसान की शक्ति आत्मा में होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती। उन्होंने विजेता टीम जगदलपुर, उप विजेता रायपुर व तीसरे स्थान पर रही राजनांदगांव को क्रमश: 11 हजार, 5 हजार एक सौ और 2 हजार एक सौ रुपए की नगद राशि तथा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य खान ने लुईस ब्रेल की जीवन शैली को अविस्मरणीय बताते संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ द्वारा विगत दो दशकों से दृष्टिहीनों हेतु किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में निखिल द्विवेदी ने कहा कि मैंने आज तक टेस्ट मैच, वन-डे, आईपीएल देखे हैं। दृष्टिहीनों का क्रिकेट मैच आज पहली बार देख कर अद्भूत अनुभूति महसूस कर रहा हूं। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि हारने वाली टीम के खिलाड़ी निराश न हो। खेलों में सहभागिता निभाना ही बड़ी बात है। संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने स्वागत भाषण में बताया कि संस्था 2006 से लगातार दृष्टिहीनों के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है। जिसमें उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई वितरण के साथ उनकी शिक्षा, रोजगार, विवाह, परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ अब तक 100 दृष्टिहीनों को शासकीय व अद्र्धशासकीय उपक्रमों में नौकरी व लगभग 150 जोड़ों का विवाह कराने में सफल रही है।

सांसद ने किया शुभारंभ
इससे पूर्व सुबह 10 बजे सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की अध्यक्षता तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी व एसपी डी. श्रवण के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांसद श्री पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगजनों को दिव्यांग की संज्ञा दी है, जो उनकी दिव्यांगो के प्रति सोच को दर्शाता है। इस दौरान विधायक श्री साहू और वरिष्ठ पत्रकार श्री कोठारी एवं एसपी डी. श्रवण ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, माहेश्वरी पंचायत, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, कमला कॉलेज एग्जिट फाउंडेशन धमतरी के साथ आरआई भूपेंद्र गुप्ता, ममता बुद्धन, कीर्तन चंद्रवंशी, सुरेंद्र साहू, पराग बुद्धन, प्रशांत वैष्णव, सुमन बघेल, डॉ. नीता एस. नायर, पद्मलोचन शर्मा, नेहा गुप्ता, राजेश सोनी, नरेंद्र तायवाड़े, जोसेफ हैरी, शैलेष गुप्ता एवं सनद साहू का सराहनीय सहयोग मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news