राजनांदगांव

सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं जन-जन तक- सिसोदिया
07-Jan-2021 5:23 PM
सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं जन-जन तक- सिसोदिया

राजनांदगांव, 7 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिंग सिसोदिया नेे 4 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, रोका-छेका योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, दाई-दीदी क्लिनिक योजना एवं कई योजनाओं का क्रियान्वयन जनहित में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। जिसके प्रसार-प्रचार की महती जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है

श्री सिसोदिया ने नए राजनांदगांव में नए राजीव भवन (कांग्रेस भवन) के निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए तथा जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से कूपन बांटकर जनसहयोग राशि एकत्र कर भवन निर्माण करने की बात कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं के राजनीति कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात कही। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक के पूर्व कांग्रेस पार्षद दल, समस्त एल्डरमेन की बैठक श्री सिसौदिया ने लेकर सत्ता और संगठन में सामंजस्य बैठाकर जनभावनाओं के अनुरूप काम करने की बात कही। इससे पूर्व श्री सिसोदिया के कांग्रेस आगमन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ता बैठक को महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने भी संबोधित किया। इस दौरान फिरोज अंसारी, मामराज अग्रवाल, विप्लव शर्मा, प्रमोद बागड़ी, प्रभात गुप्ता, अमित चंद्रवंशी, विकास गजभिये, सिद्धार्थ डोंगरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news