राजनांदगांव

10 से 20 अप्रैल के बीच होगी सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता
08-Jan-2021 1:41 PM
10 से 20 अप्रैल के बीच होगी सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता

कलेक्टर-आयोजन समिति की बैठक में निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
हॉकी की नर्सरी राजनंादगांव की प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता के सालाना आयोजन को लेकर संशय की स्थिति अब साफ हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर आयोजन को हरी झंडी मिल गई है। बताया गया है कि  इस टूर्नामेंट के लोकप्रियता को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने विशेष रूप से प्रदेश सरकार के आला अफसरों से चर्चा की थी। उन्होंने राजनांदगांव के इस सालों पुराने प्रतियोगिता के आयोजन पर जोर दिया। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भी कलेक्टर की राय को तवज्जो देते हुए टूर्नामेंट के लिए गत् वर्ष की अनुदान राशि भी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष हुए टूर्नामेंट के लिए 15 लाख रुपए सरकार ने प्रशासन को मुहैया करा दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रूपरेखा भी बन गई है। अप्रैल 10 से 20 के बीच टूर्नामेंट कराए जाने पर सहमति बन गई है। कलेक्टर ने आयोजन समिति को प्रतियोगिता कराए जाने की तैयारी करने का निर्देश भी दिया है। अप्रैल में होने वाले इस आयोजन का 79वां वर्ष होगा। बीते 70 दशक से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता शहर में बरकरार है। 

इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि टूर्नामेंट अप्रैल माह में आयोजित होगा। इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर किसी भी तरह की प्रशासनिक अड़चन नहीं होगी। इस बीच आयोजन समिति ने भी कलेक्टर के सहमति के बाद तैयारी शुरू कर दी है। देशभर के हॉकी टीमों से पदाधिकारियों ने संपर्क शुरू कर दिया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में जल्द ही साफ-सफाई कार्य भी शुरू होगा। 

प्रदेश हॉकी संघ के सचिव फिरोज अंसारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि नांदगांव के गौरवशाली इतिहास में हॉकी का विशेष महत्व है। प्रशासन से मिली मंजूरी के बाद टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार से मिले आर्थिक सहायता से भी टूर्नामेंट कराने के लिए समिति में उत्साह पैदा हुआ है। 

राजनांदगांव में देशभर के नामचीन टीमों को आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर संपर्क शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से टूर्नामेंट को लेकर भ्रम की स्थिति थी। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक और स्थानीय पदाधिकारियों की कोशिश से टूर्नामेंट होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मेयर और समिति सदस्यों के साथ बैठक
हॉकी प्रतियोगिता के लिए महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में आयोजन समिति और कलेक्टर के मध्य औपचारिक चर्चा हुई। चर्चा में एक स्वर में टूर्नामेंट कराए जाने पर सहमति बनी। बैठक में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, हॉकी छत्तीसगढ़  के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया,  नीलम जैन, भूषण सॉव, अजय झा, कुमार स्वामी,  गणेश प्रसाद शर्मा, अनुराज श्रीवास्तव, शिवा चौबे,  मनीष गौतम, अशोक यादव, अशोक मेहरा, तीरथ गोस्वामी, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news