राजनांदगांव

खरीदी केंद्र के बाहर से 75 कट्टा धान जब्त
09-Jan-2021 3:08 PM
खरीदी केंद्र के बाहर से 75 कट्टा धान जब्त

टोकन, ऋण पुस्तिका नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
कोचिया द्वारा अवैध रूप से धान खपाने के प्रयास को लेकर प्रशासन की टीम ने 75 कट्टा धान जब्त कर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ अविनाश भोई के नेतृत्व में धान खरीदी केन्द्र अछोली के बाहर राजनांदगांव रोड पर धान से लोड वाहन क्रमांक सीजी-08-एल-2931 को रोका गया। वाहन में कलकसा डोंगरगढ़ के धान कोचिया हीरालाल का 75 कट्टा धान (सरना एवं पतला) लोड था, जिसे धान टोकन, ऋण पुस्तिका न होने के बावजूद सेवा सहकारी समिति अछोली में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर से ग्राम राका निवासी वाहन चालक विजय पटेल एवं हमाल गोपी मंडावी वाहन छोडक़र भाग गया। धान का अज्ञात व्यक्ति से जब्ती प्रकरण बनाते समय धान कोचिया हीरालाल उपस्थित हुए। 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन जयस्तंभ चौक डोंगरगढ़ निवासी अनिश नरेडी का है, जिस पर धान व्यापारी के कहने पर धान लोड के लिए भेजा गया था। वाहन सहित धान को कोचिये से जब्त कर न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के आदेश होने तक थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है। मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक ईश्वरी चंद्राकर, मंडी लेखापाल बिहारीलाल सिन्हा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news