रायपुर

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दूसरे आरोपी की तलाश
22-Feb-2021 5:26 PM
नौकरी के नाम पर लाखों की  ठगी, दूसरे आरोपी की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।
बीएसपी, हेल्थ समेत अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी के पकड़ में आने के बाद दूसरे की भी तलाश तेज कर दी गई है और वह भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

पुलिस के मुताबिक छुरा गरियाबंद का रहने वाला चन्द्रशेखर उर्फ चंदन सेन (36) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है और वह पिछले 13 साल से वहां इसी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर 26 लाख 80 हजार रूपये की ठगी की है। छुरा के इस निगरानी बदमाश की लगातार तलाश चल रही थी, तभी वह बीती शाम छुरा में पकड़ गया। यह आरोपी पीएमटी परीक्षा पेपर लीक मामले में भी शामिल रह चुका है। उसके साथ ठगी में राजधानी रायपुर का नोहर सोनवानी भी शामिल रहा, जो लगातार फरार है। 

सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि आरोपी चंद्रशेखर के विरूद्ध छुरा, फिंगेश्वर, महासमुंद, पिथौरा, दुर्ग के छावनी, भिलाई एवं जगदलपुर कोतवाली में धोखाधड़ी, जुआ एक्ट के साथ अन्य 9 मामले दर्ज हैं।
कुछ मामलों में वह जेल भी जा चुका हैं।  ऐसे आरोपी की लगातार तलाश चल रही थी। अब उसके साथी की तलाश जारी है और उसके शहर से बाहर भागने की खबर है, लेकिन वह भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news