रायगढ़

बरमकेला क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में पानी की समस्या
16-Mar-2021 7:55 PM
  बरमकेला क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में पानी की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 मार्च। बरमकेला क्षेत्र में स्थित किंकारी जलाशय से निस्तारी के लिए तालाबों में जल भराव के लिए पानी छोडऩे की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गर्मी के शुरूआती दिनों में ही बरमकेला क्षेत्र के आधे दर्जन से भी अधिक गांवों के तालाब पूरी तरह सूख चुके हैं। साथ ही भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल की समस्या भी सामने आ रही है। कई ग्राम पंचायतों में निस्तारी हेतु तालाबों के अतिरिक्त दूसरा कोई विकल्प नही है। तालाब सूख जाने की स्थिति में मवेशियों को भी पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा इस समस्या से कई बार सिंचाई विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक सिंचाई विभाग एवं जलाशय प्रबंधन के द्वारा उनकी समस्या का समाधान नही किया गया।

अत: ग्राम पंचायत हिर्री, सहजपाली, कंठीपाली, रिसोरा, कंर्राकोर्ट, बड़े नावापारा एवं खैरगढ़ी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बरमकेला में स्थित किंकारी जलाशय से निस्तारी हेतु तालाबों में जल भराव लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित विभाग को समस्या के निदान करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news