रायगढ़

हिंडाल्को कोयला खदान में नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग
16-Mar-2021 8:00 PM
 हिंडाल्को कोयला खदान में नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 मार्च। तमनार क्षेत्र के ग्राम मिलुपारा में संचालित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोयला खदान के कर्मचारियों ने भूमिगत कोयला खदान में वापस नौकरी दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर जबरन व्हीआरएस लेने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा माइंस परिसर में लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउसमेंट किया गया कि व्हीआरएस लो नहीं तो 20 जनवरी के बाद आपका हाजिरी बंद कर दिया जाएगा व भगा दिया जाएगा। ऐसा दबाव डालकर यहां के कर्मचारियों को जबरन व्हीआरएस फार्म के कोरा कागज पर हस्ताक्षर कराया गया। जबकि सभी व्हीआरएस लेना नहीं चाहते थे।

कर्मचारियों को आरोप है कि अधिकारियों के द्वारा उन्हें मानसिक रूप से सभी को बुलाकर कई महीनों से मानसिक रूप से व्हीआरएस लेने के लिए प्रताडि़त किया गया।

कर्मचारियों ने कलेक्टर ने मांग की है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैनेजमेंट को निर्देशित कर उन्हें नौकरी दिलाएं, जिससे उनके परिवार का गुजर बसर हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार, रोहित, राधेश्याम, गणेश दास, रामप्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news