जशपुर

चित्रकला में प्रियंका पुरस्कृत
18-Mar-2021 6:50 PM
  चित्रकला में प्रियंका पुरस्कृत

पत्थलगांव, 18 मार्च। स्टूडेंट्स में सोच का विकास हो इसके लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिव एंड इनोवेशन के तहत पुरस्कार दिया जाता है।

जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत शेखरपुर औघड़ बाबा स्कूल की छात्रा प्रियंका तिर्की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपने  आइडिया को भेजा था। प्रियंका का आइडिया था मशीन मेकिंग फ्यूल फ्रॉम सीओट्र। प्रियंका ने अपने आइडिया पर ड्राइंग बनाई थी उसने इस ड्राइंग के साथ लिखा था कि पूरे विश्व में वनों की घटती संख्या और वाहनों के बढ़ते चलन के कारण वातावरण में कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ रही है । जब विज्ञान इतनी तरक्की पर है। तो क्यों ना एक ऐसी मशीन बनाई जाए जिससे कार्बन डाई आक्साइड को फ्यूल में बदला जा सके । इससे कार्बन डाइ आक्साईड की मात्रा कम होगी और ईधन के लिए नए संसाधन जुटेंगे।

इस आइडिया को प्रतियोगिता में पसंद किया गया और 11 मार्च को हुए ऑनलाइन समारोह में प्रियंका तिर्की को पुरस्कृत किया गया । प्रियंका का पुरस्कार उसके स्कूल में भेजा जाएगा।

औघड़ बाबा स्कूल के संचालक संतोष बाबा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्राथमिक व माध्यमिक स्तर तक दी जाती है , जो बच्चे आगे की पढ़ाई अच्छे स्कूलों में करना चाहते हैं । उन्हें संस्था द्वारा ही पढऩे के लिए बाहर भी भेजा जाता है। उनके स्कूल की छात्रा रहीं प्रियंका तिकी वर्तमान में बिलासपुर के हॉलीक्रास में पढ़ाई कर रही है। जिसका खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news