बलौदा बाजार

होम आईसोलेशन में रहकर वैष्णव दंपत्ति ने दी कोरोना को मात
29-Apr-2021 10:33 PM
होम आईसोलेशन में रहकर वैष्णव दंपत्ति ने दी कोरोना को मात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अप्रैल
। जहां चारों ओर कोरोना की खबर से लोगों का मनोबल टूट रहा है, वहीं बलौदाबाजार जिले में लोगों में निराशा की जगह आशा की किरण दिखाकर डॉक्टरों की टीम कोरोना मरीजों को होम आईसोलेशन में रखकर स्वस्थ कर रहे हैं। 

ऐसी ही निराशा के बीच ग्राम रवान के वैष्णव दंपति ने कोरोना वायरस को मात दी है। ग्राम रवान के वैष्णव दंपति को 15 दिन पूर्व बुखार व सर्दी की शिकायत हुई। साथ ही भोजन बेस्वाद व खुशबू भी गंधहीन लगने लगा। कोरोना टेस्ट करवाया तो पॉजिटिव आया। ऐसे मे घर में छोटे बच्चे भी थे। जिनको देखकर वे कोविड हास्पिटल जाने की सोच रहे थे। पर डाक्टरों ने सलाह दी कि यदि दवाई का बराबर सेवन करेंगे तथा कोविड नियमों का पालन करेंगे तो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। 

ऐसे मेें उन्होंने घर पर ही रहकर दवाई लेना प्रारंभ किया। लगातार समाचारों में हो रही मौतों और ऑक्सीजन की कमी से मन बैठा जा रहा था पर डॉक्टर लगातार ढांढस बढ़ाते रहे। जिसका सुखद परिणाम मिला और पंद्रह दिनों तक डॉक्टरों की सलाह व दवाईयों का सेवन कर ग्राम रवान वार्ड न 3 निवासी मनहरण वैष्णव (59) व उनकी पत्नी आज पूर्णतया स्वस्थ हो गए। 

इस संबंध में मनहरण वैष्णव ने बताया कि एक बारगी तो लगातार समाचारों को देख लगा कि हम भी अब इस दुनिया में नहीं रहेंगे पर डॉक्टरों ने लगातार हमसे संपर्क कर मनोबल बढ़ाया और उनकी सलाह मानकर आज हमारा परिवार पूर्णत: स्वस्थ हो गया है। सभी से यही अनुरोध करूंगा कि इस विकट स्थिति में अपना मनोबल न टुटने देवें। आत्मविश्वास को बनाए रखे और डॉक्टरों की सलाह पर दवाईयों का सेवन करें सभी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news