बलौदा बाजार

4 निजी क्लिनिक सील, कुछ मिले बंद
05-Oct-2024 2:30 PM
4 निजी क्लिनिक  सील, कुछ मिले बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अक्टूबर।
  विकासखंड कसडोल के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित क्लिनिक, हास्पिटल पैथोलॉजी लैब एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 क्लिनिक को सील किया गया है। जिसमें कसडोल नगर के त्रिवेदी क्लिनिक, विश्वास क्लिनिक, ग्राम कटगी आशा क्लिनिक एवं ग्राम कोसमसरा के डांडेकर क्लिनिक शामिल है। 

उक्त कार्रवाई नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन न होने एवं आवश्यक कागजात न होने के कारण किया गया है। इसके साथ ही टीम पहुंचने पर ग्राम छाछी में स्थित वाशु पैथोलॉजी,ओम हेल्थ केयर,कटगी के गायत्री क्लिनिक,वर्मा पैथोलैजी, देवांगन क्लिनिक, आरोग्य क्लिनिक,आशा क्लिनिक बंद मिले।

कार्रवाई में बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगले,नायब तहसीलदार ईश्वर केवट, चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकांत कुर्रे, विक्की वर्मा,कांस्टेबल कोमल साहू, सुपरवाईजर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य  कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news