जशपुर

सांसद प्रतिनिधि ने की राहत देने की अपील
20-May-2021 6:36 PM
 सांसद प्रतिनिधि ने की राहत देने की अपील

पत्थलगांव, 20 मई । सांसद प्रतिनिधि व युवा नेता अंकित बंसल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से जशपुर जिले के स्थानीय व जिला प्रशासन से अपील की है।

उन्होंने अपने व्हाट्सप वाल पर लिखा है कि जशपुर जिले में लॉकडाउन लगे आज पूरे 40 दिन हो चुके है। इन 40 दिनों में पत्थलगांव के व्यापारियों ने लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना की इस लड़ाई में स्थानीय व जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया, लेकिन अब हर एक छोटा से लेकर बड़ा व्यापारी परेशान हो चुका है उसके पास अनेको समस्याएं आ रही है। जिन छोटे व्यापारियों की दुकानें किराए पर ली हुई है किरायेदार उनसे किराया मांग रहे है बड़े व्यापारी माल के स्टॉक से परेशान है इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी गर्मी को देखते हुए माल स्टॉक किये थे (क्यों कि पिछले वर्ष भी कोरोना लॉकडाउन की वजह से पूरा गर्मी महीना बन्द में ही चला गया था) इस साल आस थी कि कुछ कवर करेंगे 2 साल से रखा इलेक्ट्रॉनिक माल खराब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं स्थानीय व जिला प्रशासन ने अपील करता हूँ कि जिस राजधानी व अन्य जिलों की तर्ज पर जशपुर जिले में लॉकडाउन लगाया गया था उसी राजधानी व अन्य जिलों की तर्ज पर जशपुर जिले में भी व्यापारियों व आम जनमानस को राहत प्रदान की जाए, जिससे व्यापारियों व आम जनमानस का जनजीवन सुचारू रूप से चल सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news