जशपुर

एमपी से मतदान करने जशपुर आया परिवार
09-May-2024 3:30 PM
एमपी से मतदान करने जशपुर आया परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 मई। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका है। इस लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। युवाओं  ने भी बढ़-चढक़र मतदान किया। वहीं इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने जशपुर जिले के निवासी जो छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य देश-प्रदेश में कार्यरत तथा अध्ययनरत हैं, वे भी अपने-अपने गृह ग्राम, शहर  पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन्हीं में से एक जशपुर के उपाध्याय परिवार भी है। जिन्होंने मध्यप्रदेश से जशपुर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। परिवार के मुखिया रिपुसुदन प्रसाद ने बताया कि वे अपने  पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाने आए है। पत्नी, बेटियों और बेटों के साथ मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया है।

 उन्होंने  बताया कि वे और उनकी पत्नी एमपी में रींवा में रहते हैं , वहीं एक बेटी पूजा उपाध्याय इंदौर में रहकर एम.पी.पीएससी की तैयारी कर रही है। दो बेटों में एक यहीं बलरामपुर तो दूसरा रायपुर में रहता है। हमारा रहना जशपुर से बाहर है, लेकिन हम यहीं से जुड़े हुए हैं, बाकी परिवार यहां है। ऐसे में लोकतंत्र के उत्सव में हम सभी का हिस्सा लेना स्वाभाविक था। इसी के चलते हम सभी यहां पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण  मतदान सम्पन्न हुआ है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। शेडो एरिया मतदान केन्द्रों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इन एरिया में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए रनर की ड्यूटी भी लगाई गई थी। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।  शहर से लेकर गांव तक से बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news