जशपुर

स्ट्रांग रूम सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात
09-May-2024 3:34 PM
स्ट्रांग रूम सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा में मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप जिला  निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर  के स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को सील कर दिया गया है।

जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा की ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम लाया गया।

 स्ट्रांग रूम में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभावार ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है।

 जिले में मतदान संपन्न हो गया है एवं मतगणना 4 जून को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में होगी। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल  ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप साहू, एसडीएम एव सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रशांत कुशवाहा,  नंदजी पांडे, पुलिस विभाग के अधिकारी, बीएसएफ के अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news