जशपुर

छेड़छाड़-धमकी, घर में तोडफ़ोड़ मुख्य आरोपी सहित तीन पकड़ाए
14-Jun-2021 5:53 PM
छेड़छाड़-धमकी, घर में तोडफ़ोड़ मुख्य आरोपी सहित तीन पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 14 जून।
नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ तथा मोबाइल में अश्लील मैसेज व उसके घर तोडफ़ोड़़, जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना 25 मार्च को आरोपी हर्षित यादव ने चार-पांच दोस्तों के साथ उसके घर रात्रि में आकर गाली-गलौज कर घर में पत्थर फेंके और सीसीटीवी का वायर उखाड़ दिया तथा  जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपी हर्षित यादव उसकी नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ तथा मोबाइल में अश्लील मैसेज करता था। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी  हर्षित यादव तथा अन्य आरोपी घटना कर फरार हो गए थे।  पुलिस अधीक्षक  बालाजी राव ने   तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित किया था। 

टीम द्वारा पूर्व में घटना के एक आरोपी संस्कार  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। अन्य आरोपी हर्षित यादव तथा उसके दो अन्य साथी राजा विश्वकर्मा, आर्यन सिंह को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में  भेजा गया।  पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक नसरुद्दीन अंसारी तथा आरक्षक तुलसी रात्रे का योगदान था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news