छत्तीसगढ़ » कोरबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जून। जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके में महुआ तिहार के दौरान रखे गए भोज में शामिल एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें अलग-अलग नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के आमाटिकरा पंचायत के रहने वाले गुलाब मरकाम के घर बुधवार को महुआ तिहार का आयोजन किया गया था, जिसमें बकरा भात का भोज था। खाना खाने के बाद भोज में शामिल अनेक लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी और वहीं पर कई लोगों ने उल्टी दस्त शुरू कर दी।
तबीयत बिगडऩे से लोगों में हडक़ंप मच गया और बाकी लोगों को खाना खाने से रोका गया। जिनकी तबीयत बिगड़ रही थी उन्हें एंबुलेंस बुलाकर और ग्रामीणों ने अपने अपने साधनों से जटगा, पोड़ी और कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया। वहां इनका उपचार चल रहा है। कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए बेलतो गांव के 22 साल के एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी आई है। यहीं पर भर्ती 4 साल के एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है।
पता चला है कि इस भोज में करीब 100 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से अधिकांश की तबीयत खराब हुई, लेकिन कम बीमार लोगों को अस्पताल में दाखिल नहीं कराया गया है। बुधवार की रात तक अस्पतालों में मरीजों को लाने का सिलसिला चल रहा था, आज भी कुछ बीमार अस्पताल लाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में भी पहुंचकर सामान्य स्थिति में बीमार लोगों की जांच कर रही है और पूरे गांव में दवाएं बांटी जा रही है। जांच के लिए खाने का सैंपल भी लिया गया है।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नए कार्यक्रम की शुरुआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में हमेशा नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं, इन्हीं प्रयोगों के तारतम्य में एक नया प्रयोग करते हुए लोक कलाकारों को सम्मानित करने के लिए खाकी के रंग लोक कला के संग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मनीष मनचला एवं ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, गौरी पुष्प के द्वारा भरथरी, गणेश बरेठ एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रों पर संगत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एल कटकवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कोरबा रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उपस्थित थे। सभी न्यायाधीशगण, पुलिस अधिकारी कर्मचारी, मीडिया के साथी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 जून। जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके में महुआ तिहार के दौरान रखे गए भोज में शामिल एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्हें अलग-अलग नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के आमाटिकरा पंचायत के रहने वाले गुलाब मरकाम के घर बुधवार को महुआ तिहार का आयोजन किया गया था, जिसमें बकरा भात का भोज था। खाना खाने के बाद भोज में शामिल अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वहीं पर कई लोगों ने उल्टी दस्त शुरू कर दी। तबीयत बिगड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया और बाकी लोगों को खाना खाने से रोका गया। जिनकी तबीयत बिगड़ रही थी उन्हें एंबुलेंस बुलाकर और ग्रामीणों ने अपने अपने साधनों से जटगा, पोड़ी और कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया। वहां इनका उपचार चल रहा है। कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए बेलतो गांव के 22 साल के एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी आई है। यहीं पर भर्ती 4 साल के एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है।
पता चला है कि इस भोज में करीब 100 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से अधिकांश की तबीयत खराब हुई। लेकिन कम बीमार लोगों को अस्पताल में दाखिल नहीं कराया गया है। बुधवार की रात तक अस्पतालों में मरीजों को लाने का सिलसिला चल रहा था, आज भी कुछ बीमार अस्पताल लाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में भी पहुंचकर सामान्य स्थिति में बीमार लोगों की जांच कर रही है और पूरे गांव में दवाएं बांटी जा रही है। जांच के लिए खाने का सैंपल भी लिया गया है।
कोरबा, 23 जून। भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा ईडी के दुरुपयोग व अग्निपथ स्कीम को लेकर देश मे चल रहे भारी विरोध-प्रदर्शन व यात्री ट्रेनों की निरस्त होने की वजह से कोरबा में 25 जून को आयोजित होने वाले पंचायती राज में महिला सशक्तीकरण की भूमिका पर कार्यशाला का आगामी तिथि के लिए स्थगित किया गया है।
मालूम हो कि कोरबा इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में देश की प्रखर नेत्री व पूर्व सांसद व आल इंडिया महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित केन्द्रीय व प्रदेश के नेताओं की उपस्थित होने वाले थे, जिसे आगामी तिथि के लिए स्थगित किया गया है।
वन विभाग ने गांवों में सतर्कता के लिए मुनादी कराई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 8 जून। कोरबा वनमंडल में हाथियों की एक बार फिर धमक शुरू हो गई है। ये हाथी कुदुमुरा वन परिक्षेत्र में कलमीटिकरा की ओर से पहुंचे हैं और बासीन रेंज में डेरा डाले हुए हैं।
इन हाथियों में दो शावक भी हैं। इसे देखते हुए वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने, हाथियों को नहीं छेड़ने तथा दूरी बनाए रखने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार हाथियों का यह धरमजयगढ़ की ओर से पहुंचा है। देर रात को इस दल को फुलसरी तथा गिरारी बीट में विचरण करते हुए देखा गया था। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। यहां बीते 3 साल से लगातार हाथियों का झुंड तेंदूपत्ता तोड़ाई के दिनों में पहुंचता है।
नियमों को शिथिल कर दो प्रकरणों में आदेश, लेकिन जारी रहेगा आंदोलन
कुसमुंडा (कोरबा), 23 मई। जमीन के बदले रोजगार की मांग कर रहे भूविस्थापित किसानों के आंदोलन की पहली जीत हुई है। एसईसीएल के बिलासपुर मुख्यालय ने वर्तमान नियमों को शिथिल करते हुए दो लोगों को रोजगार देने के लिए आदेश जारी किए हैं। इस जीत से उत्साहित आंदोलनकारियों ने अपने संघर्ष को और तेज करने का फैसला किया है और भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सभी विस्थापित परिवारों को रोजगार मिलने तक आंदोलन जारी रखने का निश्चय किया है।
उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा कोयला खदान विस्तार के लिए 1978 से 2004 तक जरहा जेल, बरपाली, दुरपा, खम्हरिया, मनगांव, बरमपुर, दुल्लापुर, जटराज, सोनपुरी, बरकुटा, गेवरा, भैसमा आदि गांवों में बड़े पैमाने पर सैकड़ों किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस समय एसईसीएल की नीति भूमि के बदले रोजगार देने की थी। लेकिन प्रभावित परिवारों को उसने रोजगार नहीं दिया। बाद में यह नीति बदलकर न्यूनतम दो एकड़ भूमि के अधिग्रहण पर एक रोजगार देने की बना दी गई। इससे अधिग्रहण से प्रभावित अधिकांश किसान रोजगार मिलने के हक़ से वंचित हो गए।
रोजगार एकता संघ के सचिव दामोदर श्याम ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 203 दिनों से माकपा और छत्तीसगढ़ किसान सभा के सहयोग से रोजगार एकता संघ के बैनर पर भूविस्थापितों द्वारा जमीन के बदले रोजगार आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलनकारी पूर्व नीति के अनुसार सभी प्रभावितों को रोजगार देने की माग कर रहे हैं और इस मांग पर जोर देने के लिए वे पांच बार खदान बंदी भी कर चुके हैं। आंदोलनकारियों को इस दौरान गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।
इस आंदोलन को पहली जीत मिली है। बरपाली के किरण कुमार और दुरपा गांव के मंगल को, जिनकी क्रमश: 27 डिसमिल और 67 डिसमिल भूमि अधिग्रहित हुई थी, रोजगार देने के लिए एसईसीएल के बिलासपुर मुख्यालय को आदेश जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। यह खबर मिलते ही धरनास्थल पर इस पहली जीत की खुशी में मिठाईयां बांटी गई।
इस अवसर पर आयोजित सभा को छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, सचिव प्रशांत झा और दीपक साहू ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान सभा का शुरू से मानना है कि जिनकी जमीन का एसईसीएल ने अधिग्रहण किया है, प्रत्येक खातेदार को स्थाई रोजगार मिलना चाहिए, क्योंकि किसानों के पास जीविका का एकमात्र साधन जमीन ही होता है। यह भू विस्थापितों के संघर्षों की जीत है कि एसईसीएल को इस जायज मांग को मानना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दमन के सहारे शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचला नहीं जा सकता और अब प्रबंधन के खिलाफ अर्जन के बाद जन्म और रैखिक संबंध के मामले में विस्थापितों के पक्ष में फैसला देने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।
दो लोगों को पुराने लंबित प्रकरणों में रोजगार के आदेश के बाद भू विस्थापित किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है और अन्य सभी भू विस्थापितों को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।
रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप, सचिव दामोदर श्याम और रेशम यादव ने कहा कि इस जीत से मिले हौसले के बाद सभी भू विस्थापितों को रोजगार मिलने तक संघर्ष को और तेज किया जाएगा। जय कौशिक, बलराम कश्यप, रघु, मोहन कौशिक, पुनीत, रघुनंदन, हेमलाल, होरी, राजेश यादव, अशोक, दीपक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने संघर्ष को और तेज करने का संकल्प लिया।
उचित मूल्य दुकानों के सामने बैठे भाजपाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 मई। सोमवार को भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को वर्मी कपोस्ट के रूप में अमानक खाद लेने की बाध्यता के खिलाफ धान खरीदी केन्द्रों के सामने धरना प्रदर्शन किया।
बैकुंठपुर के जामपारा धान खरीदी केन्द्र के सामने धरने पर बैठे भाजपाईयों में नगर पालिका अध्यक्ष नवीता शिवहरे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, भानू पाल, बृजेन्द्र जायसवाल, आशीष शुक्ला, अरविन्द सिंह डब्ल्यु, सुवेज अहमद नेपालु, रवि त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है और प्रदेश में किसान अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है। हालात ये है कि सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके है। वर्तमान किसानी का समय आ रहा है और किसान को एक ओर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रूपए प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है, वहीं प्रदेश की बघेल सरकार किसानों को आमानक और घटिया खाद रेत, मिट््टी मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी (किलो) 100 रूपए विवंटल में लेने के लिए बाध्यता कर किसानों को लूटने काम कर रही है। जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है एवं किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे है। चूंकि छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है और आज प्रदेश में हालत बद से बदतर है। अमानक वर्मीकंपोस्ट खाद की बाध्यता से प्रदेश भर के किसानों की गाड़ी कमाईं गोबर के साथ मिट्टी में मिल जायेगी। जिसमें किसानों के 700 करोड की डकैती राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने महामहिम राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन में विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की हैं।
प्रमुख मांगे-
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को प्रति एकड़ 3 बोरी (90किलो) खाद्य खरीदी की बाध्यता समाप्त कर किसानों को एच्छिक रूप से खरीदने की छूट हो साथ ही वर्मी कंपोस्ट मानक हो एवं रेत व मिद्टी मिला हुआ न हो। प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही जारी राजीव गांधी न्याय योजना अंतिम किस्त की राशि में 30 से 50 प्रतिशत की कटौति करते हुए 470 करोड़ की राशि कम जारी की गई है। इस अंतर की राशि को तत्काल किसानों को जारी किया जावे। प्रदेश सरकार राज्य में सरकार बनने से पहले किसानों का दाना धान खरीदने व किया गया था। चूंकि छत्तीसगढ़ में रवि की फसल भी पर्याप्त्रा में होती है अत: प्रदेश में किसानों के रवि फसल की खरीदी 2500 रूपए प्रति किंटल में तत्काल किया जावे। राज्य सरकार द्वारा सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र सरकार की लंबित 2 वर्षो के धान बोनस देने का वादा किया था। किंतु सरकार को आज साढ़े अधिक हो गए है बकाया बोनस की राशि तत्काल किसानों को जारी की जावे। राज्य सरकार प्रति वर्ष गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबे में लगातार कटौति कर रही है। कहीं मेढ़ काटे जा रहे है कहीं खेत ही कम कर दिया जा रहा है जिससे पूरे राज्य के किसान आकोशित है, किसान के संपूर्ण खेतीहर रकबे का 15 क्विंतल के हिसाव से धान की खरीदी किया जावे।
बालकोनगर, 21 मई। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मानव संसाधन विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर धूमधाम से संपन्न हुआ। शिविर में 10 से 16 वर्ष के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। बालको के ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर का उद्देश्य बच्चों को ऐसे कार्यों से जोडऩा है जिनसे उनमें रचनात्मकता का सृजन तथा विभिन्न कलाओं की बारीकियों से परिचित कराना और कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करना है।
10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर में बालको प्रशासन प्रमुख मेजर विश्व आनंद ने बच्चों को टेबल एटिकेट्स और गुडिय़ा कुमारी ने कूकिंग के हुनर सिखाएं। प्रतिभागियों ने ट्रेजर हंट में हिस्सा लिया जिसमें बच्चों ने प्रगति भवन से नेहरू गार्डन के बीच सीमित समय में गुत्थी सुलझाई।
जंगल ट्रेल में बच्चों को फूटहामुड़ा के घने वन में चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में सूझबूझ भरा निर्णय लेना, गांठ बांधना, जंगल के संसाधन से आग जलाना और आग बुझाने के गुर सिखाए गए। उन्हें मितान भवन में प्रेरक मूवी द लायन किंग, तारें ज़मीन पर, चिल्लर पार्टी और चक दे इंडिया दिखाई गई। ग्रीष्मकालीन शिविर प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच है।
कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला से लाभान्वित प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिए गए। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिविर के सभी प्रशिक्षकों तथा प्रतिभा विकास शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पौधे भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि बालको महिला मंडल की सचिव श्रीमती सिमरन कौर ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। श्रीमती कौर ने शिविर में अनुशासन बनाए रखने और उत्कृष्ट आयोजन में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों की खूब प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कोरबा, 20 मई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 21 मई को जिले के 90 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम 21 मई को कटघोरा के अग्रसेन भवन में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगी। सांसद ज्योत्सना महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम विधायक, पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता कंवर, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता नव दम्पत्ति जोडे को प्रदान की जाती है। इसमे 19 हजार रूपये के उपहार सामग्री एक हजार रूपये चेक या बैंक ड्राफ्ट तथा पांच हजार रूपये आयोजन पर खर्च शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना, सामाजिक स्थिति में सुधार लाना तथा विवाह में दहेज के लेनदेन की रोकथाम करना भी है।
एसईसीएल और सीआईएसएफ के अफसरों पर जताई नाराजगी
कलेक्टर ने एसईसीएल के कोयला खदानों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 मई। आज कलेक्टर रानू साहू ने एसईसीएल क्षेत्र गेवरा और दीपका के कोयला खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की मौजूदगी में कोयला खदानों में कोयला चोरी की शिकायत और कोयला चोरी के संबंध में वायरल वीडियो के जांच के संदर्भ में कोयला खदानों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने एसईसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों से खदानों में होने वाले अवैध कोयला चोरी और अवैध प्रवेश-निकास द्वारो के बारे में जानकारी ली। उन्होने खदान क्षेत्र के अंतर्गत नरईबोध, भठोरा, रलिया और अमगांव में जाकर विभिन्न एन्ट्री और एग्जिट पॉइन्टस का अवलोकन किया। इन क्षेत्रों में कोयला चोरी रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और घेराबंदी नहीं पाया। प्राथमिक तौर पर यह एसईसीएल और सीआईएसएफ की लापरवाही है।
सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेंचिंग नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने एसईसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर श्रीमती साहू ने मौके पर ही जेसीबी के माध्यम से अवैध रास्तों पर ट्रेंचिंग करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर की मौजूदगी मे ही ट्रेंचिंग का काम शुरू किया गया।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने अवैध कोयला उत्खनन और चोरी रोकने के लिए चिन्हाकिंत जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर एसआई रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश सीआईएसएफ के अधिकारियों को दिये। साथ ही ऐसे जगहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसईसीएल, सीआईएसएफ, खनिज विभाग के अधिकारीगण तथा एसडीएम कटघोरा श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती साहू ने फरवरी में सीआईएसएफ, एसईसीएल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कोयला खदानों मे कोयला चोरी रोकने आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम और खदानों की घेराबंदी करने के निर्देश दिये थे। साथ ही चेकपोस्ट बनाकर कोयला चोरी को रोकने सतत निगरानी रखने के भी निर्देश दिये थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा था कि खदानों से कोयला चोरी रोकने की पूरी जिम्मेदारी सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की है। सीआईएसएफ खदानों की सुरक्षा के लिए तैनात है। सीआईएसएफ के पास पर्याप्त सैनिक बल भी है । ऐसे में खदानों से कोयला चोरी को रोकने के लिए उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सुरक्षा एजेंसी की है।
एसईसीएल और सीआईएसएफ द्वारा उक्त निर्देशों का पालन ठीक ढंग से नहीं किया गया।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरते जाने के कारण प्राप्त हो रही कोयला चोरी की शिकायतो पर संज्ञान लेते हुए आज कोयला खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज एक आदेश जारी कर हरदीबाजार पुलिस चौकी के प्रभारी अभय सिंह बैस और दीपका थाने के प्रभारी अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया।
स्थानांतरण आदेश में लिखा गया है कि यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टिकोण से की गई है।
उल्लेखनीय है कि आज ही पुलिस महानिरीक्षक ने एक वायरल वीडियो की जांच के लिए बिलासपुर की क्राइम एंड साइबर यूनिट को जांच का निर्देश दिया है। इस वीडियो में बड़ी तादात में लोग खदान से कोयले की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मई। बीती रात खनिज अमला ने गश्त के दौरान कोयला के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर चार ट्रक और दो पिकअप को जब्त किया।
खनिज अमला द्वारा 18 मई की रात्रि गेवरा, कुसमुण्डा, चैनपुर, मलगांव, मानिकपुर तथा करतला क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कुल छ: वाहनों में कोयला खनिज का अवैध परिवहन करते पाया गया। कोयला के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रानू साहू ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हंै।
उपसंचालक खनिज प्रशासन एस.एस. नाग ने बताया कि प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं अन्य माध्यम से खनिजों के अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त होने पर खनिज अमला द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 18 मई को कोयला के अवैध परिवहन में संलग्न छ: वाहनों को जब्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मई। जिले में चल रहे तुहर पुलिस-तुहर द्वार अभियान का एक असर यह भी देखा गया कि बाल्को पुलिस ने एक नाराज दूल्हे और बारातियों को समझाकर शादी अपने सामने करवाई।
बाल्को थाना के चुईया गांव में एक बारात आई हुई थी। लडक़ी पक्ष दूल्हे और बारातियों का स्वागत करने के लिए तैयार खड़े थे। बारातियों के नाच गाने के साथ डीजे भी बज रहा था। इसी बीच गांव के कुछ लोगों के साथ बारातियों का डीजे बजाने के नाम पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि नाराज दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। उसने लडक़ी पक्ष वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बारातियों से दुव्र्यवहार किया है। इसके बाद दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया।
इधर थाना प्रभारी विजय चेलक को सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। दूल्हा और दुल्हन पक्ष को एक साथ बिठाया और समझाइश दी। समझाने के बाद दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए। सात फेरे की रस्म पुलिस ने अपनी मौजूदगी में पूरी कराई।
ज्ञात हो कि इस समय कोरबा जिले में पुलिस की तुहर पुलिस तुहर द्वार योजना चल रही है। पुलिस गांव में जाकर चौपाल लगाती है और लोगों की समस्या सुनती है। इससे गांव के लोगों का पुलिस सीधा संपर्क हो गया है और वह उनसे मदद लेने में नहीं हिचकते।
कोरबा, 15 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 76.33 प्रतिशत परिणाम के साथ कोरबा जिला संभाग में प्रथम तथा राज्य में 12वें स्थान पर रहा।
इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 81 प्रतिशत परिणाम के साथ कोरबा जिला संभाग में दूसरे स्थान पर तथा राज्य में 13 वें स्थान पर है। कक्षा दसवीं की परीक्षा में कोरबा शहर की सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र गौरव पांडे ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एमजीएम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालको के छात्र शशांक शेखर पांडेय ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 15 हजार 606 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 11 हजार 930 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले से 11हजार 532 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 9 हजार 353 छात्र सफल रहे। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 81.67 प्रतिशत बालिकाए तथा 70.63 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत बालिकाएं तथा 79 प्रतिशत बालक सफल र
शालू गुप्ता 91 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर
कोरबा, 15 मई। कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय 12वीं के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं में 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर जिले के साथ-साथ संस्था का गौरव बढ़ाया है। संस्था की छात्रा शालू गुप्ता पिता मनीष गुप्ता ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बालोद जिले की कुमरकट्टा निवासी शालू की माँ मजदूरी का काम करती है शालू ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। इसी प्रकार हसीना रावटे पिताश्री कुमर राज रावटे ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राजनांदगांव जिले के मानपुर विकासखंड के गांव अडज़ाल की निवासी हसीना के पिता पेशे से किसान हैं। हसीना ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर गांव में लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
कोरबा, 15 मई। जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने नाम और रोल नंबर से परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कोरबा के सूचना पटल से तथा स्याहीमुड़ी स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम कोरबा, करतला, कटघोरा, पाली तथा पोड़ी-उपरोड़ा के विकास खंड कार्यालयों तथा जिले के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति 20 मई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में सत्र 2022- 23 हेतु कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को ली गई थी।
गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 मई। कलेक्टर कोरबा ने आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध जिला बदर आदेश पारित कर एक वर्ष के लिए जिला कोरबा सहित सीमावर्ती जिलों से जिला बदर किया है, किंतु आरोपी कोरबा में लुक-छिपकर रह रहा था। कल एक व्यक्ति से विवाद करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है। जिस पर इसके खिलाफ 2 अलग-अलग मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।
कलेक्टर कोरबा द्वारा आरोपी तौकीर अहमद खान निवासी रिसदी चौक रामपुर के विरुद्ध 1 सितंबर 2021 को आदेश पारित कर जिला कोरबा सहित सीमावर्ती जिलों से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है, इसके बावजूद भी कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कर आरोपी तौकीर अहमद खान कोरबा में निवास कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 15 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है ।
साथ ही प्रार्थी धनंजय साहू रिसदी चौक कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी तौकीर अहमद खान ने 11 मई को प्रार्थी धनंजय साहू को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी तौकीर अहमद खान के विरुद्ध धारा 294, 506 के अंतर्गत अलग से एफआईआर दर्ज किया गया है।
आरोपी तौकीर अहमद खान के द्वारा कलेक्टर कोरबा के आदेश का उल्लंघन कर कोरबा में निवास करने के मामले को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने गंभीरता से लिया है। इसकी सूचना कलेक्टर कोरबा को भेजा जा रहा है ताकि जिला बदर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
पूर्व गृह मंत्री कंवर ने भी लगाए गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर / कोरबा, 9 मई। कोरबा में डीएमएफ बैठक को लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शिकायत को उनकी ही पार्टी के विधायक मोहित केरकेट्टा और पुरुषोत्तम कवर ने दुर्भावनापूर्ण और निराधार बताया है। इस बारे में उन्होंने डीएफएम के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेशी को अलग-अलग पत्र लिखे हैं।
दोनों के ही पत्र एक जैसे हैं और एक पन्ने का है। कंवर ने अपने पत्र में कहा है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा जिला खनिज न्यास की बैठक के संबंध में की गई शिकायत व्यक्तिगत दुर्भावना से प्रतीत होती है। कटघोरा क्षेत्र का विधायक होने के नाते मैं शासी परिषद का सदस्य हूं। वर्ष 2021 22 की बैठक 15 सितंबर 2022 को रखी गई थी, जिसमें मैं शामिल हुआ था। जो प्रस्ताव मैंने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए रखे थे, उनको कार्य योजना में शामिल किया गया और उनकी प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी की गई। वर्ष 2022 23 की बैठक भी नियमानुसार ली जा रही है, जिसकी विधिवत सूचना मुझे मिल गई है। उक्त बैठक के विकास कार्यों को समय सीमा में किए जाने की नितांत आवश्यकता है। जिला खनिज संस्थान न्यास मध्य से स्वीकृत कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जा रही है। मंत्री की शिकायत निराधार है।
लगभग यही बात तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने अपने पत्र में कही है।
ज्ञात हो कि बीते 6 मई को कोरबा के विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने खनिज विभाग के सचिव और डीएलएफ के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी को एक लंबा पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने डीएमएफ में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप कलेक्टर रानू साहू पर लगाया गया था। उन्होंने 9 मई की बैठक को स्थगित करने की मांग भी की थी।
कोरबा जिले के चौथे विधायक पूर्व गृह मंत्री व भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने भी राजस्व मंत्री को घेरा है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि राजस्व मंत्री के भ्रष्टाचार की जानकारी अधिकारियों को है। इस पर कार्रवाई न हो इसलिए वे जिला प्रशासन पर आरोप लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब राजस्व मंत्री ने डीएमएफ को लेकर शिकवा शिकायत की हो। यह सिलसिला पी दयानंद के कार्यकाल से होते हुए कलेक्टर किरण कौशल के कार्यकाल में भी चला है।
बालकोनगर, 8 मई। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को अपनी ‘सुरक्षा संकल्प कुटुंब’ परियोजना के लिए 5वीं सीआईआई नेशनल सेफ्टी प्रैक्टिस प्रतियोगिता में ‘प्लेटिनियम विनर’ घोषित किया गया।
इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम कार्यस्थल सुरक्षा में उत्कृष्टता थी, जिसमें प्रतिभागी औद्योगिक संगठनों ने उनके द्वारा लागू की गई औद्योगिक सुरक्षा संस्कृति और कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदर्शन के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सुधार को वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत किया।
बालको के ‘सुरक्षा संकल्प कुटुंब’ परियोजना में सेफ्टी डिजिटलाइजेशन मॉड्यूल के पांच बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य श्रेष्ठ सुरक्षा संस्कृति का निर्माण करना है। इसमें ऑगमेंटेड/वर्चुअल/ मिक्स्ड रिएलिटी ट्रेनिंग सेंटर, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स, सस्टेनेबिलिटी मोबाइल एप, कौशल विकास और निर्माण के उद्देश्य से जुड़े कार्यबल के लिए सुरक्षा मॉड्यूल पर ई-लर्निंग कोर्स, असुरक्षित क्रियाओं और स्थिति का स्वत: पता लगाना, डिजिटल सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना तथा सुरक्षा संवाद और कार्यबल सुरक्षा, उत्पादकता में बढ़ोत्तरी तथा असुरक्षित क्षेत्रों की ट्रैकिंग शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने कहा कि यह सुरक्षा के प्रति बालको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बालको में कार्यस्थल पर किसी भी तरह की असुरक्षित गतिविधि को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को सशक्त बनाया जा रहा है।
इसके जरिए ‘शून्य क्षति’ की नीति के अनुरूप संयंत्र को सबसे सुरक्षित कार्यस्थल बनाने के लिए बालको प्रबंधन कटिबद्ध है। सभी की सहभागिता और औद्योगिक सुरक्षा को पुख्ता बनाने की दिशा में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को अपनाकर ‘सुरक्षा प्रथम’ कार्य संस्कृति की स्थापना में मदद मिली है।
कार्यस्थल पर सुरक्षा मानदंडों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए बालको ने ड्यूपॉन्ट सस्टेनिबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है। औद्योगिक सुरक्षा के सराहनीय प्रबंधन के लिए बालको ने वर्ष 2017, 2018 और 2019 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खदान) प्राप्त किए।
सुरक्षा संबंधी विभिन्न मॉड्यूल के प्रति कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों की जागरूकता के लिए प्रति माह पहली तारीख को ‘सुरक्षा संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से सुरक्षा संबंधी अनुभव साझा किए जाते हैं।
पसान थाने को ग्रामीणों ने घेरा, भारी हंगामे के बाद हालत काबू में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 अप्रैल। आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा करने वाले एक युवक पर थाना प्रभारी ने पिस्तौल तान दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। स्थिति संभालने के लिए दूसरे थानों से पुलिस बल भेजा गया और किसी तरह मामला शांत कराया गया।
जानकारी के अनुसार प्रशांत के एक फॉरेस्ट गार्ड शारदा प्रसाद शर्मा ने ग्राम खमरिया के दीपक टेकाम के विरुद्ध जनवरी महीने में थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने दीपक टेकाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 353, 294 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया था।
मंगलवार को दीपक टेकाम पसान में घूमने के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे पकड़ कर थाने में बिठाया गया था। इसके बाद पसान के उप-सरपंच के बेटे राजकुमार शर्मा ने थाना प्रभारी को फोन करके दीपक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाया। थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया। इससे नाराज राजकुमार शर्मा अपने कुछ साथियों को लेकर रात में थाने पहुंचा और वहां हंगामा मचाने लगा।
दूसरे दिन फिर राजकुमार शर्मा ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और वहां नारेबाजी होने लगी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि राजकुमार ने थानेदार के साथ हाथापाई कर दी। इससे उत्तेजित थानेदार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर राजकुमार शर्मा की कनपटी पर तान दी। हालांकि इसके बाद उससे रिवाल्वर वापस रख ली। रिवाल्वर निकालकर धमकाने को लेकर वहां पर मौजूद ग्रामीण फिर हंगामा करने लगे। इस बीच वहां पर भीड़ भी बढ़ गई।
स्थिति संभालने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल को बुलाया गया और अधिकारी भी कटघोरा से पहुंचे और समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत किया।
बालकोनगर, 27 अप्रैल। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम की ‘उपचार आपके द्वार’ मुहिम के अंतर्गत चलित स्वास्थ्य इकाई के माध्यम से मार्च-अप्रैल 2022 में लगभग 2000 मरीजों का उपचार किया। स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य बीमारियों के साथ हीमोग्लोबीन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई। शिविरों तक आने में असमर्थ नागरिकों को घर पहुंच चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।
लाभान्वित नागरिकों ने बताया कि शिविरों में उन्हें नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां दी जा रही हैं। स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता आई हैं। लोगों ने बालको की पहल को प्रशंसनीय बताया।
बालको ने हेल्पएज इंडिया के सहयोग से चलित स्वास्थ्य इकाई संचालित की है। इस परियोजना से कोरबा के 48 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लगभग 6000 नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं। प्रतिदिन पूर्व निर्धारित तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ही अन्य प्रशिक्षित चिकित्साकर्मी शिविरों में सेवाएं दे रहे हैं।
कोरबा एसपी कम्युनिटी पुलिसिंग का दायरा बढ़ाकर शासन की योजनाओं का दिला रहे लाभ, स्कूलों में भी दी जा रही दस्तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा 25 अप्रैल। गांव पहुंचकर पुलिस जब किसी का दरवाजा खटखटाती है, तब डर और अनहोनी की आशंका से ग्रामीण दूर भागता है। वह चिंता में पड़ जाता है कि पता नहीं उसने कौन सा जुर्म कर दिया है और अपनी बेगुनाही कैसे साबित करेगा।
मगर कोरबा जिले की पुलिस ने इस धारणा को बदल दिया है। लोग पुलिस के पहुंचते ही उनके पास समस्याएं, शिकायत लेकर खुद ही पहुंचते हैं। वैसे तो हर जिले में पुलिस आम जनता से जुडऩे के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग का अभियान चलाती है पर कोरबा जिले में जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस दो कदम आगे बढक़र काम कर रही है।
यहां के पुलिस कप्तान 2013 बैच के आईपीएस भोजराम पटेल ने अपने कैरियर की शुरुआत गांव के स्कूल में शिक्षक के रूप में की थी। जुलाई 2021 में कोरबा पुलिस प्रमुख का काम संभालने के बाद उन्होंने विशिष्ट जन केंद्रित कार्यक्रमों को धरातल पर उतार दिया है और पुलिस के कर्तव्यों को विस्तृत रूप दिया है। गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं और ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाता है। पुलिस पीडि़त व्यक्तियों के घरों तक भी दस्तक दे रही है जो प्राय: नहीं देखा गया है।
बांकीमोंगरा के थाना प्रभारी परेश कुर्रे बताते हैं कि हम डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों की शिकायत सुनते हैं और उनकी समस्याओं को समझने के लिए बहुआयामी संवाद की प्रक्रिया अपनाते हैं।
कोरबा पुलिस ने तीन मोबाइल वाहन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिए लगाया है। जहां तक संभव हो मौके पर ही समस्याओं और शिकायतों का निदान किया जाता है।
एसपी पटेल कहते हैं कि पुलिस स्टेशन आने वाले लोगों की शिकायतों को हल करने में समय लगता है। कई बार शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होते हैं। इसलिए पुलिस टीम लंबित शिकायतों को साथ लेकर क्षेत्र का दौरा करती है और ग्रामीणों से मुलाकात कर मौके पर ही संबंधित लोगों से पूछताछ करती है। इन वाहनों में स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ सहायता के लिए अन्य जवान एक साथ निकलते हैं।
कई ऐसी समस्याओं को भी पुलिस के सामने कई बार रखा जाता है जिनका विभाग से सीधा संबंध नहीं होता है पर पुलिस अधिकारी इसके लिए भी प्रयास कर राहत दिलाने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने एक मुआवजा प्रकोष्ठ बनाया है जिसमें तीन सदस्य हैं। मानव निर्मित या प्राकृतिक आपदाओं के कारण ग्रामीणों को शासन की नीति के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता समय पर मिले इसके लिए पुलिस पहल करती है। 11वीं कक्षा के छात्र गणपत साहू बताते हैं उसके पिता कि सांप काटने के कारण मृत्यु हो गई, जो परिवार में एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे। पुलिस की कोशिश से ही परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा जल्दी मिल सका। फसल खराब होने पर कई किसानों को भी पुलिस ने मुआवजा दिलाया है।
पुलिस ने स्कूलों के लिए भी एक कार्यक्रम ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ शुरू किया है। पुलिस टीम सप्ताह में कम से कम 2 स्कूलों में जाती है। बच्चों को आत्मरक्षा के तरीके बताए जाते हैं। उन्हें यातायात के नियम और बुनियादी कानूनों की जानकारी भी दी जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 अप्रैल। स्थानीय रामसागर पारा में 27 साल की एक युवती प्रीति महंत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें प्रेमी से धोखा खाने की बात कही है। घटना के ही दिन उसके प्रेमी ने किसी और जगह शादी कर ली।
मृतका प्रीति महंत एलआईसी में एजेंट थी। शुक्रवार की सुबह परिवार वालों ने देखा कि उसका शव पंखे में फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें युवती ने अपने भाई के नाम लिखा है कि मैं अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती थी, मगर उसने मुझे धोखा दिया और आज शादी कर रहा है। मैंने बहुत जीने की कोशिश की लेकिन हार गई हूं। भैया, मुझे माफ कर देना। अब किसी पर भरोसा मत करना। मेरे प्रेमी को या जरूर बताना कि मैं उसे कितना प्यार करती थी। वह मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए। अपने प्रेमी से मैंने बात करने की बहुत कोशिश की, पर नहीं कर पाई। मां, चाचा, दादाजी इन सब को खोने के बाद मुझ में हिम्मत नहीं है कि किसी और को खो सकूं। मैंने यह सब उससे बताया था, लेकिन उसके लिए यह सब मजाक था। तुमने मेरे लिए बहुत कुछ किया है भाई। बस आखरी बार उससे इतना पूछ लेना कि मेरे साथ ऐसा उसने क्यों किया। भाई, अगला जन्म मिला तो मैं तुम्हारी बेटी बनूंगी। मुझसे नफरत मत करना। मैं थक गई हूं मुझे माफ कर देना।
परिजनों के अनुसार दर्री क्षेत्र के एक युवक के साथ प्रीति का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक की शादी लग गई। जिस दिन शादी हो रही थी, उसी दिन युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। प्रीति के भाई केसर दास ने कहा है कि मुझे यदि मालूम होता के लडक़े की शादी होने वाली है तो हरगिज़ नहीं होने देता और अपनी बहन से शादी कराता। उसने मौत के लिए जिम्मेदार प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 14 मार्च। प्रदेश के मुखिया द्वारा विगत दिनों बजट सत्र के दौरान प्रदेशभर के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली एवं जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा करने के बाद राजपुर के गेउर हरीतिमा में कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम आयोजन कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बहुप्रतीक्षित मांग को होली के पहले घोषणा कर कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के मुखिया ने अपने चौथे कार्यकाल के बजट इसे लेकर पूरा कर दिया है। कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की इस मांग के पूरा होने के बाद कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। शासकीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में राजपुर विकासखंड के आसपास के क्षेत्रों के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने नगर के गेउर हरीतिमा पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए वर्ष 2004 के बाद सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है एवं जिला पंचायत स्तर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य एवं विकासखंड स्तर के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के मानदेय सहित स्वेच्छा निधि में भी बढ़ोतरी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम विजय सिंह कैलाश पोया विकास पटेल चंद्र यादव बिहारी यादव पारसनाथ देवनाथ कुजुर तेज कुमार सरोज टेकाम मंगल सिंह जीतन राम बागेश्वर कुजूर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता, रामपुर के विधायक व पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर में अपनी ही पार्टी के अकलतरा से विधायक सौरभ सिंह की सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है।
दरअसल विधायक सौरभ सिंह ने कुवर की अनुशंसा से जिला खनिज न्यास संस्थान में स्वीकृत कार्यों में भ्रष्टाचार और दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
कंवर ने कहा कि जांजगीर जिले के विधायक की कोरबा जिले के मामले में की गई शिकायत से वे आहत हैं। इससे मेरे जैसे आदिवासी नेता पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता में छवि खराब हुई है। कोरबा जिले में खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की बैठक हुई थी जिसमें अपने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने नियमानुसार 10 करोड़ रुपये के सडक़, पानी, स्वास्थ्य आदि के लिए प्रस्ताव दिए थे जो स्वीकृत किए जा रहे हैं।
कंवर ने पत्र में कहा कि सौरभ सिंह कोरबा जिले की शासी परिषद के सदस्य नहीं है और उन्हें यहां डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी भी नहीं है। वे जांजगीर जिले से आते हैं और कोरबा जिले में भ्रष्टाचार की बात कहना दुर्भावना से की गई, शिकायत प्रतीत होती है। इस शिकायत से मैं आहत हूं। सौरभ सिंह ने व्यक्तिगत लाभ के लिए शिकायत की है ऐसा प्रतीत होता है।