Today's Picture

छत्तीसगढ़ से मानसून पूरी तरह से विदा, सूर्य दक्षिणायन हो रहा,
14-Oct-2023 12:51 PM
छत्तीसगढ़ से मानसून पूरी तरह से विदा, सूर्य दक्षिणायन हो रहा,

रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई आज 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ से पूरी तरह से हो गयी है । हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ सी वजह से 16-17 तारीख़ को प्रदेश के कुछ इलाकों खासकर उत्तरी भाग में बारिश हो सकती है ।दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखाफोरबेसगंज, मालदा, विशाखापट्टनम, नलगोंडा, रायचूर, वेनगुर्ला है। 

प्रदेश में रविवार को  मौसम शुष्क रहने, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं प्रदेश में आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के मुताबिक सूर्य धीरे धीरे दक्षिणायन हो रहा है ,इसलिए दिन की लंबाई कम  और रात बड़ी हो रही। जहां तक ठंड की बढ़ने की बात है तो नवंबर से होने लगेगी और दिसंबर में अच्छी ठंड पड़ेगी। वैसे पिछले वर्ष तापमान अक्टूबर से ही गिरने लगा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news