राष्ट्रीय

जबलपुर में रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर 5 को जेल
19-May-2021 8:13 AM
जबलपुर में रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर 5 को जेल

जबलपुर, 18 मई| मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में जीवनरक्षक की भूमिका निभाने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। जबलपुर में पांच लोगों को छह माह के लिए जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से कोरोना मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर ऊंचे दामों पर रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने के पांच आरोपियों को चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल जबलपुर में छह माह तक रखने के आदेश दिये हैं।

जीवन रक्षक रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में जिन पांच व्यक्तियों को चोर बाजारी एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल में छह माह के लिए निरूद्ध करने के आदेश दिये गये हैं उनमें नरेन्द्र ठाकुर, संदीप कुमार प्रजापति , रामअवतार पटेल, कृष्णपाल सिंह भदौरिया तथा कुमारी शाहजहां बेगम शामिल हैं।

जिला दंडाधिकारी ने पांचों आरोपियों को केन्द्रीय जेल भेजने का यह आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news