राष्ट्रीय

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा- ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं
27-Apr-2024 5:04 PM
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा- ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं

कानपुर, 27 अप्रैल । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक रोड शो में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं, जो बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं। भाजपा के लोग हमारे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। यह चुनाव नई सरकार चुनने के साथ संविधान बचाने का भी चुनाव है।

उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा धीरे-धीरे संविधान को खत्म करना चाहती है। याद रखना संविधान खत्म हुआ, तो हमारा आपका वोट देने का भी अधिकार छिन जाएगा। हमने तय किया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तब गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह सरकार इतनी तानाशाह हो गई है कि आने वाले समय में अपनों को भी जेल में बंद कर देगी। यहां तक कि आपको और हमको भी बंद कर देगी। सरकार न तो जानवरों को सुरक्षा दे पा रही है न ही पक्षियों को। सरकार तो पक्षियों से इतनी नफरत करती है कि इन्होंने एक सारस को कैद कर चिड़ियाघर में डाल दिया। आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने हजारों करोड़ रुपये चंदा लिया है। देश में महंगाई आज चरम पर है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर साहब ने जो संविधान दिया, उस संविधान को बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा।

किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक हजार के लगभग किसान शहीद हुए, तब जाकर सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए। जो सुविधा, मदद किसानों को मिलनी चाहिए, वह सरकार नहीं दे रही।

नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद से कन्नौज के तिर्वा तक पहली बार रोड शो में हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान अखिलेश यादव के साथ रथ पर सवार एक बच्चा बाबा भीमराव अंबेडकर की तरह किताब लेकर खड़ा हुआ था जो संविधान का संदेश दे रहा था।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news