राष्ट्रीय

कोरोना के नए वेरिएंट के दावे को सिंगापुर ने किया खारिज
19-May-2021 2:28 PM
कोरोना के नए वेरिएंट के दावे को सिंगापुर ने किया खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सिंगापुर में कोरोना के नए "स्वरूप" को लेकर ट्वीट के बाद सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन जारी किया है. केजरीवाल ने कहा था सिंगापुर में आया नया "स्वरूप" बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है.

      डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट 

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था यह "वेरिएंट" भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. भारत में कोरोना के वेरिएंट बी.1.617.2 ने भारी तबाही मचाई और इसकी चपेट में आकर लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों की जान जा चुकी है. मंगलवार को केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, "सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील-सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो." इसके बाद भारत में सिंगापुर के दूतावास ने केजरीवाल के दावों का खंडन करते हुए एक ट्वीट किया है, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन है. फाइलोजेनेटिक जांच में दिखा है कि सिंगापुर में पिछले कुछ हफ्तों में मिले संक्रमण के मामलों में पहले से मौजूद बी.1.617.2 वेरिएंट ही मुख्य रुप से मिला है." दूतावास की ओर से ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान भी संलग्न है.

इस विवाद के बाद सिंगापुर ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोरोना वेरिएंट या विमान नीति पर बोलने का अधिकार नहीं है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, "सिंगापुर और भारत दोनों ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हम लॉजिस्टिक हब और ऑक्सीजन सप्लायर के तौर पर सिंगापुर की मदद की सराहना करते हैं. हमारी मदद के लिए सैन्य विमान की तैनाती करने का उनका कदम बताता है कि हमारे रिश्ते कितने अच्छे हैं." साथ ही जयशंकर ने कहा, "हालांकि, कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से लंबी चली आ रही भागीदारियों को नुकसान पहुंच सकता है. तो मैं स्पष्ट करता हूं कि- दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के लिए नहीं बोलते हैं."

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं रद्द करने की अपील की थी, इसके जवाब में नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह ने कहा था, "मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वंदे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीयों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं."

कोरोना का भारतीय स्वरूप बहुत संक्रामक है और यह कई देशों में पाया गया है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी इस वेरिएंट की अपने देश में मौजूदगी की पुष्टि की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वेरिएंट की सबसे प्रबल किस्म को पहली बार दिसंबर 2020 में भारत में देखा गया था. इसका पिछला स्वरूप अक्टूबर 2020 में भी देखा गया था. डब्ल्यूएचओ ने 10 मई को इसे एक "चिंताजनक प्रकार" बताया और ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रिका में पाए गए दूसरी चिंताजनक किस्मों की श्रेणी में डाल दिया था.

भारत में पिछले दिनों 2 से लेकर 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी थी. भारत में तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है और कई जानकार कह रहे हैं कि यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.

सिंगापुर की क्या है तैयारी
18 मई को सिंगापुर एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. वर्तमान में केवल 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए यह इस्तेमाल की जा रही थी. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग के मुताबिक अधिकारियों ने "मूल्यांकन किया कि फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन ने 12 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए उच्च सुरक्षा और प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया." इस महीने की शुरुआत में कनाडा 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बना था, जिसके कुछ ही समय बाद अमेरिका ने भी ऐसा किया.

16 मई को सिंगापुर ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था. उसने चेतावनी दी थी कि कोरोना के नए वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हैं और भारत में पहली बार पाया गया वेरिएंट कम उम्र के बच्चों को ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है. देश ने ताजा पाबंदियों के तहत सार्वजनिक जमावड़े को सीमित कर दिया है और रेस्तरां में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है. 57 लाख की आबादी वाला सिंगापुर अब तक 14 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें दे चुका है. सिंगापुर का जोर अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, बीमारों और 45 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन देने पर है. (dw.com)

इस बीच भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यहां बीते 24 घंटे में महामारी से 4,529 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
-----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news