खेल

ढाका वनडे : मुशफिकुर का शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 247 रनों का लक्ष्य
25-May-2021 7:32 PM
ढाका वनडे : मुशफिकुर का शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 247 रनों का लक्ष्य

ढाका, 25 मई | विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (125) के शानदार शतक के दम पर बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका 247 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी पारी के 44वें ओवर के दौरान बारिश के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। खेल दोबारा शुरू होने पर बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर के 127 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 125 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 246 रन ही बना सकी।


श्रीलंका की ओर से दुश्मंता चमीरा और लक्शन संदाकन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इसुरु उदाना ने दो और वनिंदु हसारंगा ने एक विकेट लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान तमीम इकबाल (13), शाकिब अल हसन (0) और लिटन दास (25) के विकेट कुल 49 के योग पर गिरा दिए। इसके कुछ देर बाद मोसादेक हुसैन (10) भी पवेलियन लौट गए।

शुरूआती झटकों के बाद मुशफिकुर ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। महमूदुल्लाह हालांकि 58 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और यह साझेदारी टूट गई।

इसके बाद मुशफिकुर ने पारी को गति दी और अपने करियर का आठवां शतक पूरा किया। हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ ज्यादा देर नहीं दे सका और मुशफिकुर के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने के साथ ही टीम ऑलअउट हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news